मोर वार्ड मोर जिम्मेदारी...वार्ड पार्षद मधुकर
हम आपको बता दे की नगर पंचायत खोंगापानी वार्ड क्र. 04 के जुझारू पार्षद एवं नेताप्रतिपक्ष जगदीश मधुकर ने जिस कार्य के लिए 2 वर्षों से प्रयास कर रहा था | आखिरकर उसे सफलता प्राप्त हुई । जैसे - एकता नगर, विवेकानंद वार्ड क्र. 04 हेतु 28 लाख की शासकीय स्वीकृति दी गई | जिसमें उक्त वार्ड क्र. 04 में सूर्योदय पंडाल से स्टॉप डेम तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य राशि 15 लाख वही एकता नगर मुख्य मार्ग से रत्न केंवट के घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य राशि 13 लाख मिलने पर उक्त जगदीश मधुकर द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मा० डॉ. चरण दास महंत (चाचा), सहित नगरीय निकाय मंत्री मा० डॉ. शिव कुमार डहरिया जी का सदैव आभारी रहने उक्त कार्य के लिये नतमस्तक होते हुए आत्मीय आभार, प्रगट कर उन्हें बहुत - बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है । साथ ही जगदीश मधुकर ने उक्त वार्डवासियों/नगरवासियों का हमेशा इसी तरह साथ बना रहे, एवं सभी के स्नेह, प्रेम, व आशीर्वाद से मुझे कार्य करने में अधिक ऊर्जा मिलती है कहा |
- यीशै दास - जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment