कोविड -19 को मद्दे नजर रखते हुए म.प्र. से छ.ग. की ओर...आने -जाने वालों की थर्मल स्क्रेनिंग से की जा रही जाँच
कोरिया कलेक्टर द्वारा इस
कोविड -19 महामारी की वजह से लॉकडाउन लगाए जाने के पश्चात् सक्रीय हुये जांच दल के
द्वारा मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आने-जाने वालों की की जा रही थर्मल
स्क्रेनिंग के माध्यम से जांच तथा उक्त सरहदी क्षेत्र में भी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी एवं
स्वास्थ्य अमलों की तैनाती भी की गई है | वही उक्त जाँच दल टीम के द्वारा अति
आवश्यक होने पर ही कोविड-19 की जांच उपरांत छत्तीसगढ़
राज्य में प्रवेश करने दिया जा रहा है | ताकि कोरोना जैसी महामारी से रोकथाम किया
जा सके।
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment