अवैध परिवहन करते 11 ट्रेक्टर जप्त सहित 25 से...अधिक लाल ईट भट्टों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा जिले में पर्यावरण सुरक्षा हेतु नदियों के किनारे रेत के उत्खनन व लाल ईंटों के निर्माण पर रोक लगाये जाने कार्यवाही हेतु राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग को बड़े सख्त निर्देश दिए गये थे | तथा उक्त निर्देश के तहत तहसीलदार गौतम चन्द पाटिल व खनिज विभाग सहित संयुक्त टीम गठित कर प्रतिदिन किये जा रहे रेत एवं लाल ईंट परिवहन पर बाज की तरह निगरानी की जा रही थी । वही विगत दिनों रेत का अवैध परिवहन करते हुए 08 ट्रेक्टरों एवं लाल ईंट के 03 ट्रैक्टरों कुल 11 टैक्टरों को जप्त कर लिया गया है । ज्ञात हो कि उक्त कोंडागांव तहसील अन्तर्गत 25 से अधिक लाल ईंट भट्ठों पर जप्ती कार्यवाही किया जा चुका है । तथा लाल ईंटों के निर्माण हेतु भारी तादाद में पेड़ों को काटा जा रहा है । जिस कारण से पर्यावरण को हो रही क्षति को मद्दे नजर रखते हुए लाल ईंटों के उपयोग पर कलेक्टर द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है । और उक्त लाल ईटे की जगह फ्लाई ऐश ईंटों के उपयोग हेतु लोगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है । जानकारी के अनुसार फ्लाई ऐश ईंटों के निर्माण में दहन प्रक्रिया का इस्तेमाल नहीं किया जाता है साथ ही उक्त ईटों से आर्सेनिक जैसे हानिकारक तत्वों के भू-जल या पेयजल में मिलने का खतरा भी आमतौर पर नहीं होता ।
0 comments:
Post a Comment