96 पौव्वा अवैध देशी शराब...सहित आरोपी हुआ गिरफ्तार
रायपुर
शहर के खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रासौटा का मामला जहां उक्त रासौटा में अवैध देशी
शराब की बिक्री कर रहे युवक को खरोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । तथा उक्त मामले
के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी युवक संजय उर्फ संजू रात्रे जो
ग्राम रासौटा का निवासी है | वह देशी शराब को अधिक दामों पर बेच रहा था | उक्त सूचना
पाते ही खरोरा थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित
कर मौके पर भेज दिया गया था | उक्त दौरान पुलिस ने देखा कि एक युवक देशी शराब की
धड़ल्ले से बिक्री कर रहा है | तथा उक्त युवक को खरोरा पुलिस ने घेराबंदी कर
गिरफ्तार कर लिया । उक्त संबंध में थाना प्रभारी खरोरा द्वारा दी गयी
जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा प्राप्त सुचना के आधार पर बड़ी सक्रियता से उक्त आरोपी
को 96 पौव्वा
देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है | तथा उक्त जप्त किये गये देशी शराब मसाला 96 पौव्वा
जुमला 17 लीटर
जिसकी कीमत करीब 10,000 रुपये है | को पुलिस
ने उक्त आरोपी से बरामद कर उक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस द्वारा अ. क्र. 161/2021
धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
की गई ।
0 comments:
Post a Comment