तेज गति से बाइक चला खड़ी ट्रक में...ठोक देने से बाइक चालक सहित सवार की मौके पर हुई बड़ी दर्दनाक मौत
महासमुंद अंतर्गत बागबाहरा क्षेत्र में स्थित यस ढाबा के पास खड़ी ट्रक में मोटरसायकल सवार जा टकराया उक्त हादसे में 2 व्यक्तियों की मौके पर ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गई । उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को उक्त हादसा हुआ है । तथा उक्त हादसे की खबर पाते ही 112 वाहन एंव बागबाहरा पुलिस मौके पर पहुंचने के पश्चात् उक्त दोनों व्यक्तियों को उपचार हेतु सरकारी हॉस्पिटल बागबाहरा भेजा गया | जहाँ चिकित्सकों द्वारा उक्त दोनों को मृत घोषित कर दिया । तथा उक्त मामले की तस्दीक कर रही बागबाहरा पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम साहू आ०बगेश्वर साहू उम्र करीब 40 वर्ष एवं भूषण साहू आ०हरिचन्द साहू दोनों निवासी बिहाझर जो रात्रि कालीन बागबाहरा की ओर से बिहाझर की तरफ जा रहे थे । उक्त दौरान बाइक चालक तेज गति से बाइक चलाते हुए रोड़ पर खड़ी ट्रक को जोरदार ठोक दिया | उक्त वजह से बाइक चालक सहित सवार जो बुरी तरह से घायल हो गए | वही अधिक खून बह जाने की वजह से मौके पर ही उक्त दोनों व्यक्तियों की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर उक्त शवों को पोस्टमार्डम हेतु भेज दिया गया है |
0 comments:
Post a Comment