BREAKING NEWS :- राजस्व अमला व नगर प्रशासन की संयुक्त टीम एक्शन में आ कोविड -19 निर्देशों...का उलंघन कर खुली दुकानों को सील कर चालान कार्यवाही के तहत वसूले 9,000 रुपये
हम आपको बता दें कि कोविड - 19 दिशा निर्देशों का उलंघन कर दुकान संचालित करने वालों के विरुद्ध गाज गिरना शुरू हो गया है | कारण की सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर व तहसीलदार मनेंद्रगढ़ के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव ,पटवारी अनुराग गुप्ता व ए.आर.आई विजय मिश्रा न. पा. मनेंद्रगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान नगर एवं ग्रामीण अंचल में संचालित दुकानों के संचालको द्वारा दुकान खुली रखकर कोविड - 19 निर्देशों का उलंघन करना पाए जाने से उक्त दुकानों के विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त दुकानों को सील कर चालान काटते हुए उक्त दुकान संचालको से कुल 9,000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया | जो इस प्रकार है -
1- गुप्ता पान डेली नीड्स झगराखाड रोड
2- मजूमदार किराना स्टोर झगराखाड रोड
3- आसिफ किराना एवं आइसक्रीम पार्लर मौहारपारा
4- गुप्ता आटा चक्की एवं पान पैलेस
5-मनीष झा किराना स्टोर (चनवारीडाड)
6- अंचल किराना स्टोर (चनवारीडाड)
7- छोटेलाल किराना स्टोर (चनवारीडाड)
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment