ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत वाहन
चालक गिरफ्तार...12 हजार रुपये के कोयले सहित 5 लाख रुपये कीमत के पिकप वाहन जप्त
सूरजपुर जिला अंतर्गत रामानुजनगर
थाना प्रभारी को मुखबीर द्वारा सूचना
प्राप्त हुई कि कोयले
से भरा हुआ एक पिकप वाहन जो पटना
(कटकोना) की तरफ से
ग्राम मांजा की ओर जा रहा है | उक्त सूचना
से तत्काल सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश
कुकरेजा को अवगत कराया गया | के पश्चात् उन्होंने उक्त कोयले
से भरी पिकप को घेराबंदी कर पकड़ने हेतु निर्देश दिये थे । तथा उक्त निर्देश के तहत पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रेमनगर
प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर पुलिस टीम द्वारा
तत्काल ग्राम मांजा पहुंचकर घेराबंदी करते हुए उक्त
कोयले से भरी पिकप वाहन को रोकवा कर पूछताछ की गई , तब उक्त पिकप वाहन
चालक ने अपना नाम जितेश मिश्रा आ० मिथला प्रसाद मिश्रा उम्र करीब 27 वर्ष निवासी पटना, जिला
कोरिया बताया | एवं उक्त कोयले के संबंध में किसी भी
प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया , जिससे उक्त कोयला चोरी का संदेह होने पर गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही के तहत उक्त पिकअप वाहन क्र.C.G. 16 CM 4845
में लोड करीब 2 टन उक्त कोयले की कुल कीमत 12 हजार रूपये सहित उक्त
पिकप वाहन कीमत 5,00000 रूपये
को जप्त कर उक्त आरोपी
जितेश मिश्रा को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी
के विरुद्ध अभियोग क्र. 3/21 धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भा.द.वि के तहत् विधिवत् कार्यवाही
की गयी | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में रामानुजनगर थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम की
बड़ी सराहनीय भूमिका रही |
- प्रिंस शर्मा -सरगुजा क्षेत्र रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment