कोरोना महामारी के चलते 10वीं की परीक्षा केंसिल की ICSE बोर्ड ने ,12वीं की परीक्षा ऑफलाइन हेतु आदेश जारी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ़्तार को मद्दे नजर रखते हुए CISCE बोर्ड द्वारा अब 10वीं की परीक्षाये निरस्त( केंसिल ) कर दी गई हैं | इससे पहले बोर्ड के नोटिफिकेशन में कक्षा 10वीं के छात्र/छात्राओं हेतु परीक्षा वैकल्पिक रखी गई थी | किंतु 10वीं कक्षा के जो छात्र परीक्षा में उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, उक्त हेतु बोर्ड विशेष मूल्यांकन पद्वति से परिणाम तैयार करेगा | तथा , जो छात्र परीक्षा देना चाहते हैं वे कक्षा 12वीं के छात्रों के साथ परीक्षा में भाग ले सकेंगे | CISCE बोर्ड की ओर से पहले ही 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की जा चुकी है | लेकिन बोर्ड की ओर से कहा गया था , कि 12वीं कक्षा की परीक्षा (ऑफलाइन) बाद में आयोजित की जाएगी | जिस हेतु जून 2021 तक तारीख घोषित की जा सकती है | वही CISCE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 04 मई 2021 से शुरू होने वाली थी | जिसका आखिरी पेपर 07 जून 2021 को होना निश्चित था | जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 8 अप्रैल 2021 से जारी थी व उसका समापन 18 जून 2021 को होना था | जानकारी के अनुसार CISCE दो बोर्ड्स से मिलकर बना है | जिसके तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा ICSE बोर्ड के और 12वीं कक्षा की ISC बोर्ड के अंतर्गत ही होती है |
0 comments:
Post a Comment