फिर एक प्रधान आरक्षक की धुनाई कर आरोपी हुए फरार...FIR दर्ज
अंबिकापुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में फिर से एक आरक्षक की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है | जहां उक्त आरोपियों ने पहले उक्त आरक्षक के घर में घुसकर उससे मारपीट करने के पश्चात् उक्त आरक्षक को उसके घर से बाहर निकाल कर सड़क पर कुत्ता घुमाने वाले चैन से जबरजस्त वार करते हुए ,उक्त आरक्षक के हाथ ,पैर ,सिर पर चोट पहुँचा कर उक्त आरोपी मौके से फरार हो गये | उक्त पीड़ित आरक्षक द्वारा 2 नामजद सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध गांधीनगर थाना में अपराध दर्ज कराया गया है | जानकारी के अनुसार उक्त शम्मी साकेत तिवारी जो प्र. आर. के पद पर कोतवाली थाना क्षेत्र में पदस्त है | एवं वह गांधी नगर थाना क्षेत्र के गोधनपुर ,उदयपुर का निवासी है जो वर्तमान में डायल 112 में तैनात किया गया है | उक्त पीड़ित आरक्षक की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह करीब 7:30 बजे उक्त आरक्षक का पड़ोसी राजू सिंह जो अपने कुत्ते को लेकर उक्त आरक्षक के घर के सामने शौच , करा रहा था | जिसे मना करने पर वह बड़ा विवाद करने लगा और उक्त आरक्षक को गाली - गलौज करते हुए अपने घर को चला गया और कुछ देर पश्चात उक्त आरक्षक का पड़ोसी अपने कुछ साथियों को लेकर उक्त आरक्षक शम्मी साकेत तिवारी के घर का गेट खोल कर घर के अंदर घुसकर राजू सिंह, प्रेम सिंह एवं अन्य सहित उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त आरक्षक से मारपीट करते हुये उसे खींच कर घर से बाहर रोड पर ले आए | फिर कुत्ता घुमाने वाले चैन से उक्त आरक्षक के हाथ ,पैर ,गाल एवं सिर में मारपीट करने के पश्चात् उक्त आरोपीगण पुनः उक्त आरक्षक को गाली देते हुए उक्त घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए | किंतु उक्त आरोपियों में से राजू सिंह का मोबाइल उक्त आरक्षक के घर के अन्दर गिरा पड़ा हुआ था | उक्त मोबाइल को उक्त आरक्षक द्वारा थाने में पेश कर उक्त आरोपी राजू सिंह ,प्रिंस सिंह व अन्य के विरुद्ध एफ. आई. आर. दर्ज कराया गया | तब उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गांधीनगर पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 452, 294, 506 ,323 ,34 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है |
- प्रिंस शर्मा- की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment