गैस एजेंसी के झांसे में आ युवक हुआ ठगी का शिकार...8 लाख 77 हजार रुपये लेकर ठग फरार
राजधानी रायपुर में ठगी का एक मामला फिर सामने आया है | जहां गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 8 लाख 77 हजार रुपये की ठगी की गई है | जानकारी के अनुसार उक्त ठगी का शिकार चंगोराभाठा निवासी चंद्रभान देवांगन हुआ है | उक्त ठगी के शिकार चंद्रभान देवांगन ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के वेबसाइट पर ऑनलाइन गैस एजेंसी हेतु आवेदन किया था | उक्त मामले में डीडी नगर पुलिस द्वारा उक्त पीड़ित की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है | पीड़ित ने पुलिस को बताया की उक्त ठग ने पीड़ित से कहा कि मैं आपको आवेदन मेल और व्हाट्सएप कर रहा हूं ,आप उक्त आवेदन को भरकर फिर से दस्तावेजो सहित मेल आईडी पर मुझे मेल या व्हाट्सएप कर दीजिए | तब उक्त पीड़ित उक्त ठग के झांसे में आकर मेल और व्हाट्सएप कर दिया के पश्चात् उक्त पीड़ित को उक्त ठग द्वारा एक एप्रूवल लेटर देकर 19,500 रुपये देने की बात की गई | फिर इस तरह से क्रमवार उक्त पीड़ित से कभी अर्थराइजेशन के नाम पर तो कभी सिलेंडर स्टॉक की अमानती राशि के नाम पर पैसे मांगे गए जिस पर उक्त. पीड़ित चंद्रभान देवांगन ने उक्त ठग के खाते में कुल 8 लाख 77 हजार रुपये जमा कराया है | इस प्रकार उक्त पीड़ित द्वारा उक्त ठग के खाते में 8 लाख 77 हजार रुपये जमा करने के पश्चात् भी जब उसे गैस एजेंसी नहीं मिली तो उक्त पीड़ित चंद्रभान देवांगन ने मंदिर हसौद स्थित कार्यालय पहुंच कर उक्त गैस एजेंसी के संबंध में पूछताछ करने पर उसे ठगे जाने का पूरा अहसास हो गया | तब उक्त पीड़ित द्वारा उक्त मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गयी | उक्त मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस द्वारा उक्त आरोपी ठग के बैंक खाता और मो० न० ट्रेस कर उक्त फरार आरोपी ठग की बड़ी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है. |
0 comments:
Post a Comment