सुरक्षा गार्ड को फैक्ट्री मालिक से बकाया वेतन मांगना पड़ा बड़ा महँगा...फैक्ट्री संचालक ने गार्ड की पिटाई करा परिवार सहित भगाया घर से
राजधानी रायपुर का एक पेचीदा मामला सामने आया है | जहां उक्त रायपुर शहर के उरला में स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत सुरक्षा गार्ड को अपनी मेहनत का पैसा मांगना बड़ा महंगा पड़ गया । मिली जानकारी के अनुसार उक्त सुरक्षा गार्ड मध्य प्रदेश के डिंडौरी का निवासी है । जो पिछले 3 वर्ष से उक्त फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था | उक्त मामले के संबंध में उक्त सुरक्षा गार्ड प्रकाश सिंह परस्ते ने जानकारी देकर बताया की उसके और उसकी पत्नी कौशल्या बाई परस्ते सहित उनके 3 मासूम बच्चों के साथ मारपीट कर उन्हें घर से बाहर भगा दिया गया । उक्त पीडि़त परिवार ने पुलिस को बताया कि बीती रात उक्त कंपनी के संचालक द्वारा कुछ किन्नरों और गुंडे बदमाशों को साथ लेकर उनके घर से सामान फेंकवाकर उक्त सुरक्षा गार्ड को परिवार सहित बाहर भगा दिया। इसके साथ ही उक्त रात में आए किन्नरों सहित गुंडो द्वारा उनके सोने चांदी के जेवर भी लूट लिए गये | उक्त घटना के पश्चात् उक्त सुरक्षा गार्ड के द्वारा उक्त मामले की शिकायत पुलिस से की गई । तथा घर से बेघर होने की वजह से उक्त सुरक्षा गार्ड को अपने परिजनों सहित सड़क पर खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ी । एवं उक्त पीडि़त सुरक्षा गार्ड ने यह भी बताया कि वर्ष 2018 से वह उक्त फैक्ट्री में काम कर रहा हैं । किंतु उक्त पीड़ित को एक भी महीने का वेतन नही मिलने की वजह से उक्त फैक्ट्री के ठीक सामने एक छोटा सा होटल खोल नाश्ता आदि बेचकर वह अपने परिवार का भरण पोषण किसी तरह कर रहा था । तथा उक्त घटना के पश्चात् पहुंची पुलिस द्वारा उक्त घटना की तस्दीक की । उक्त दौरान उक्त पीड़ित सुरक्षा गार्ड दंपति एवं फैक्ट्री संचालक उरला पुलिस थाने में एक - दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। लेकिन पुलिस द्वारा उक्त दोनों पक्षों का बयान लेकर उक्त मामले की विवेचना की जा रही है | किंतु उक्त पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है |
0 comments:
Post a Comment