पुलिस को चकमा दे आरोपी हुआ फरार...ताबडतोड़
कार्यवाही के तहत हुआ गिरफ्तार, गया जेल
बलरामपुर जिला का एक मामला सामने आया है |
जहां उक्त बलरामपुर जिला अंतर्गत रघुनाथ नगर के शासकीय चिकित्सालय से एक आरोपी पुलिस को चकमा दे
फरार हो गया | के पश्चात् उक्त आरोपी की
पतासाजी हेतु बलंगी चौकी व रघुनाथनगर थाना की पुलिस द्वारा ताबडतोड़ पतासाजी करते
हुए करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात् पुलिस ने आखिर उक्त आरोपी को पकड़ ही लिया,
उक्त मामले के संबंध में सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार , बलंगी चौकी में उक्त 24 वर्षीय
शाहिद के विरुद्ध धारा 363, 366 के तहत
मामला पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी
शाहिद को ग्राम केनवारी से आज ही गिरफ्तार किया था | एवं पुलिस द्वारा उक्त आरोपी की
शारीरिक जाँच हेतु उक्त आरोपी को शासकीय चिकित्सालय रघुनाथ नगर ले जाया गया था |
जहां से उक्त आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था | इस प्रकार पुलिस कस्टडी
से उक्त आरोपी के फरार होने की सूचना पाते ही रघुनाथ नगर थाना व चौकी पुलिस द्वारा उक्त आरोपी की ताबडतोड़ पतासाजी की
जा रही थी | उक्त दौरान बिहारपुर की ओर
जाते समय शंकरपुर ग्राम में पुलिस ने उक्त आरोपी को आखिर पकड़ ही लिया | उक्त मामले के संबंध में थाना प्रभारी रघुनाथ नगर
कृष्णा पाटिल ने जानकारी देकर बताया कि 3 दिवस पूर्व उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366 का प्रकरण दर्ज किया गया था तथा उक्त
आरोपी जो ग्राम पंचायत हरिगांव का रहने वाला था | तथा उक्त आरोपी की गिरफ़्तारी दिनांक
3/03/2021 की गई
थी | तथा आज दिनांक 4/03/2021 को ए.एस.आई सहित 3 जवान उक्त आरोपी का शारीरिक जाँच हेतु उसे रघुनाथ नगर चिकित्सालय
लाया गया था | उक्त दौरान उक्त आरोपी ने जवानों को चकमा देकर वहा से वह फरार हो
गया था | किंतु कुछ ही समय पश्चात् उक्त
आरोपी को पकड़कर पुलिस ने उसे जेल दाखिल करा दिया |
0 comments:
Post a Comment