अंतरराज्यीय सीमा पर इस कोरोनाकाल में...बरती जा रही लापरवाही स्वास्थ्य अमलों को पुलिस प्रशासन का नही मिल रहा सहयोग
कोरिया जिला में कोविड-19 से बरती जा रही बड़ी लापरवाही उक्त वजह से lock-down जैसे हालात पुनः होने पर हैं । जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी जो बड़ी तेजी से अन्य राज्यों में फैल रही है | जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए पडोसी राज्यों के बॉर्डर पर स्क्रीनिंग जांच करने के सख्त निर्देश जारी कर दिये है | तथा उक्त निर्देश का स्वास्थ्य अमलों द्वारा पालन करते हुए बाहरी प्रान्तों से आने वाले लोगों की स्कैनिंग की जा रही हैं | लेकिन यह भी देखा जा रहा है की बाहरी प्रान्तों से आने वाले कई वाहनों को रोका नही जाता जो एक प्रश्न का विषय बना हुआ है | कारण की वही पर आबकारी विभाग का बैरियर भी स्थित है, और देखा जाए तो चाटी बैरियर जो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा है । जहां पर तैनात स्वास्थ्य अमलों ने बताया कि 2 पहिया वाहन तो रुकते ही नही हैं। और वे बिना स्कैनिंग के ही छत्तीसगढ़ की सीमा पर सीधे घुस जाते हैं । उक्त लोगों को रोकने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग हमें नही दिये जाने की वजह से इस तरह की गतिविधिया निर्मित हो रही है |
- यीशै दास- जिला ब्यूरो चीफ की खबर
0 comments:
Post a Comment