Your Ad Here!

अंतरराज्यीय सीमा पर इस कोरोनाकाल में...बरती जा रही लापरवाही स्वास्थ्य अमलों को पुलिस प्रशासन का नही मिल रहा सहयोग

अंतरराज्यीय सीमा पर इस कोरोनाकाल में...बरती जा रही लापरवाही स्वास्थ्य अमलों को पुलिस प्रशासन का नही मिल रहा सहयोग

कोरिया जिला में कोविड-19 से बरती जा रही बड़ी लापरवाही उक्त वजह से lock-down जैसे हालात पुनः होने पर हैं जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी जो बड़ी तेजी से अन्य राज्यों में फैल रही  है | जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए पडोसी राज्यों के बॉर्डर पर स्क्रीनिंग जांच करने के सख्त निर्देश जारी कर दिये है | तथा उक्त निर्देश का स्वास्थ्य अमलों द्वारा पालन करते हुए बाहरी प्रान्तों से आने वाले लोगों की स्कैनिंग की जा रही हैं | लेकिन यह भी देखा जा रहा है की बाहरी प्रान्तों से आने वाले कई वाहनों को रोका नही जाता जो एक प्रश्न का विषय बना हुआ है | कारण की ही पर आबकारी विभाग का बैरिय भी स्थित है,  और देखा जाए तो चाटी बैरियर जो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा है । जहां पर तैनात स्वास्थ्य अमलों ने बताया कि 2 पहिया वाहन तो रुकते ही नही हैं। और वे बिना स्कैनिंग के ही छत्तीसगढ़ की सीमा पर सीधे घुस जाते हैं उक्त लोगों को रोकने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग हमें नही दिये जाने की वजह से इस तरह की गतिविधिया निर्मित हो रही है |


  • यीशै दास- जिला ब्यूरो चीफ की खबर
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment