SDM कार्यालय में घुस तोड़-फोड़ कर मचाया...हंगामा वनग्राम संघर्ष समिति ने
धमतरी जिला के अनुविभागीय अधिकारी ( रा.) द्वारा महिलाओं से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है | जहां उक्त अनुविभागीय अधिकारी ( रा.) पर आदिवासी समुदाय वर्ग के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा | उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जब उक्त लोगों की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलने पर उक्त वजह से बड़े नाराज होकर वनवासियों ने उक्त अनुविभागीय अधिकारी ( रा.) कार्यालय पर हल्ला बोल बेकाबू हो जमकर उत्पात मचाते हुए उक्त कार्यालय का दरवाजा तोड़ कार्यालय के अंदर घुसकर खूब हंगामा किये । गौर करने वाली बात है की उक्त दौरान अनुविभागीय अधिकारी ( रा.) जो कार्यालय के अन्दर ही मौजूद थे। जानकारी के अनुसार वनग्राम संघर्ष समिति द्वारा समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन व रैली का आयोजन नगरी ब्लाक मुख्यालय में किया गया था । वही उक्त समिति के बैनर तले आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग दंतेश्वरी मंदिर के पास एकत्रित हो रैली निकालकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी ( रा.) नगरी को ज्ञापन सौंपने रावणभाटा मैदान पहुंचे थे । लेकिन महिलाओं से उक्त अनुभागीय अधिकारी( रा.) द्वारा किये गये दुर्व्यवहार को लेकर उक्त समिति के लोग काफी उग्र हो गए और देखते ही देखते उक्त कार्यालय के चैनल गेट को तोड़ कर। उक्त कार्यालय के अन्दर घुस जमकर किये हंगामा |
0 comments:
Post a Comment