समाज कल्याण जिला अधिकारी की उपस्थिति में वृद्धाआश्रम के बुजुर्गो ने बड़े उत्साह से कोरोना का टीका लगवाया
कोरिया – बैकुंठपुर कोरोना महामारी का जोखिम बुजुर्गों को अधिक है, इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार शुरू से बुजुर्गों के प्रति संवेदनशील रही है। प्रदेश में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के तहत बुजुर्गों को सबसे अधिक खतरा महफूज होने पर उक्त बुजुर्गो को ही टीके लगाए जा रहे है | उक्त क्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बैकुंठपुर धौराटिकरा चौक छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्था द्वारा संचालित वृद्धाश्रमों में निवासरत वृद्धों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीके लगवाए जा रहे हैं। उक्त कड़ी में बैकुंठपुर वृद्धाश्रमों के 06 बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया गया । तथा उक्त टीकाकरण में 60 वर्ष से लेकर 76 वर्ष तक के बुजुर्गो को शामिल कर टीका लगवाया गया इस प्रकार उक्त टीकाकरण को लेकर बुजुर्ग काफी उत्साहित दिखे |वही उक्त कोविड -19 के टीका लगने के पश्चात् आधा घंटे तक बुजुर्गों की निगरानी हेतु उन्हें बैठाया गया। उक्त दौरान किसी बुजुर्ग में कोई साइड इफेक्ट या अन्य कोई लक्षण दिखाई नही दिए। उक्त दौरान समाज कल्याण विभाग की जिला अधिकारी उप संचालक श्याम सुंदर रैदान, कोरिया के संस्था प्रमुख अमित श्रीवास्तव, वृद्धाश्रम अधीक्षक कल्पना चक्रवर्ती भी मौजूद रही ।
- यीशै दास- जिला ब्यूरो चीफ की खबर
0 comments:
Post a Comment