युवक को झांसा दे पीतल को सोना बता 5,70,000 रूपये ठगी कर आरोपी हुए फरार...ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत आरोपी हुए गिरफ्तार
महासमुंद
जिले का एक मामला सामने आया है | जहां आरोपी ने झांसा देकर पीतल को सोना
बता लाखों रुपए की ठगी कर उक्त आरोपी फरार हो गया था | उक्त धोखाधड़ी के
चालबाज आरोपी को सरायपाली पुलिस द्वारा
गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त
मामले के संबंध में पुलिस ने जानकारी देकर बताया
कि पीड़ित दीपक कुमार खर्रा से
दिनांक 14 /7/2020 को थाना सरायपाली
क्षेत्रांतर्गत 2 व्यक्ति जीतू सूर्यवंशी व चैतन
लसार ने सोने का गुम्बद है,जिसे बेचना है कह कर उक्त
पीड़ित दीपक कुमार खर्रा को झांसा दे 5,70,000 रूपए
में सौदा तय कर
उक्त पीड़ित से रुपये लेकर उसे सोने का पालिश चढ़ा हुआ गुम्बद
देकर उक्त ठग मौके से फरार हो गए। के
पश्चात् उक्त पीड़ित दीपक कुमार खर्रा घर आकर जब
उक्त गुम्बद में तेजाब डाल व रगड़कर
जांच किया तो उक्त गुम्बद पीतल का निकला।
तो
उक्त पीड़ित के होश उड़ गये उसके पैरों तले जमीन खिसक गई तब उक्त पीड़ित ने उक्त ठगी
की सूचना पुलिस को देकर शिकायत दर्ज कराया । उक्त
शिकायत के आधार पर थाना सरायपाली पुलिस टीम
द्वारा
उक्त आरोपी के निवास स्थल जांजगीर चाम्पा में छापामारी
कार्यवाही के तहत उक्त दोनों आरोपी जीतू सूर्यवंशी उम्र करीब 49 वर्ष
एवं चैतन
लसार उम्र करीब 49 वर्ष निवासी ग्राम
पिसौद थाना जांजगीर चाम्पा को गिरफ्तार कर उक्त
आरोपियों के विरूद्ध अ.क्र.
85/21
धारा 420,34 भा.द.वि
का प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर उक्त आरोपियों को जेल भेजवा
दिया गया है |
0 comments:
Post a Comment