थाने में घुस आरक्षक से मारपीट करने वाले...3 आरोपी हुए गिरफ्तार ,बाकि फरार
अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला जहां बीते दिनों उक्त कोतवाली थाना में घुसकर एक आरक्षक के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए उक्त मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है | तथा उक्त मामले के कांग्रेस पार्षद व अन्य अभी भी फरार बताए जा रहे हैं | उक्त मामले के 3 आरोपी आयुष वैष्णव ,अर्पित मौर्या, अजय कुमार है | वही कोतवाली थाना में घुसकर आरक्षक से मारपीट किये जाने पर पूर्व में उक्त मामले की कार्यवाही हेतु कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सरगुजा रेंज के आईजी आर. पी. साय को ज्ञापन सौंपा गया था | हम आपको बता दें कि 3 दिन पहले रात्रि करीब 9:30 बजे ट्रैफिक रूल का नियम तोड़ने को लेकर कुछ लोगों को कोतवाली पुलिस द्वारा थाने में लाया गया था | तथा उक्त कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक के साथ उक्त लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया था एवं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के बयान पश्चात् आनन - फानन में पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व नगर निगम के वार्ड पार्षद दीपक मिश्रा सहित 9 लोगों के विरुद्ध शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न करने जैसी कई गंभीर धाराओं के तहत एफ. आई. आर. दर्ज की गई थी | वही उक्त आरक्षक के साथ हुए मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था |
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment