यातायात पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत वसूले 19,400/- रूपये...नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालको की अब खैर नही
कोरिया जिला के तेजतर्रार युवा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बैकुंठपुर से मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में आए हुए यातायात पुलिस अधिकारियों के द्वारा आगामी होली के त्योहार को मद्दे नजर रखते हुए 57 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ताबडतोड़ कार्यवाही कर उक्त वाहन चालकों से चालान के रूप में वसूले गये 19,400/- रूपये, इस प्रकार की गयी कार्यवाही से यातायात पुलिस की काफी तारीफे हो रही है कारण की यातायात नियमों को अनदेखी कर वाहन चालकों द्वारा बिना हेलमेट व बिना लाईसेंस सहित विधि विपरीत 3 सवारी बैठकर तेज गति से वाहन चलाना वही चार पहिया वाहनों के चालकों द्वारा पार्किंग में वाहन खड़ी न करके जतर-क़तर वाहनों को कही भी खड़े कर रोड जाम कर दिया जाता रहा | इस प्रकार की कार्यवाही लगातार होनी चाहिये |
ताकि यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले उक्त वाहन चालकों को करारा सबक मिल सके | इसके साथ ही नाबालिक वाहन चालकों के माता -पिताओं के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिये जो बेख़ौफ़ यातायात नियमों को तोड़ अपने नाबालिक बच्चों को वाहन दे देते है | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में यातायात प्रभारी बैकुंठपुर सुरजन राम राजवाड़े, प्र.आर सदा दिन मिश्रा, किशन राम भगत, आर. राजकुमार गुप्ता, जोसेफ कुजूर, श्रवण साहू, सैनिक महेश मिश्रा, राजेश साहू की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment