18 वी बटालियन परिसर में शांतिपूर्ण...ढंग से जवानो ने मनाई होली
हम आपको बता दें कि 18 वीं बटालियन परिसर ग्राम चैनपुर में सेनानी एस.आर.भगत जी के नेतृत्व में कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सोशल डिसटेंसिंग के साथ जवानों के द्वारा होली त्यौहार मनाया गया | उक्त कार्यक्रम की शुरुआत के पश्चात सेनानी श्री भगत जी अपने जवानों से रूबरू हो उन्हें संबोधित किये | उक्त संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि , आज बड़ी खुशी के साथ यह कहना पड़ रहा है | कि पिछले 10 माह से मैं आपके बीच में उपस्थित हूं , कि ऐसा अवसर आया ही नहीं कि पिछले वर्षों से हमें कोविड -19 के बीच से गुजरना पड़ रहा है | और हमें उक्त वजह से कुछ करने का मौका ही नहीं मिल पाया | कारण की कोरोना महामारी से हमारा बटालियन परिवार अछूता है | अक्टूबर से होली मिलन कार्यक्रम के रूप में आयोजन किया जाए आप सभी जवान मेरी सबसे बड़ी पूंजी है | और मैं इस पूंजी को बचा कर रखना चाहता हूं कहकर उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया और आशीर्वाद के रूप में इस होली त्योहार में उक्त जवानों के प्रति असीम प्यार प्रगट करते हुए कार्यक्रम के अंत में सेनानी भगत जी के द्वारा उपस्थित हुए जवानों को रंग लगा होली की ढ़ेरों शुभकामनाएं दी गई |
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment