अंतरराज्य 03 गांजा तस्कर 4 क्विंटल 22 किलो गांजा सहित हुए गिरफ्तार... अन्य अवैध कारोबारियों में मचा हड़कम
जशपुर जिला के तपकरा थाना क्षेत्र का मामला जहां दिनांक 18.03.2021 की देर रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की संबलपुर उड़ीसा की तरफ से एक गेरुये रंग का आयसर ट्रक क्र० MH-30-BD- 0293 में तीन व्यक्तियों ने भारी मात्रा में नशीले मादक पदार्थ गांजा को सीमेंट की बोरियों के नीचे छुपाकर लवाकेरा तपकरा रोड की तरफ से होते हुए खुजराहो मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले हैं इस प्रकार मुखबिर द्वारा दी गई उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा आर.पी. साय के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बालाजी राव के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशानिर्देश पर तत्काल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बी.एन. शर्मा द्वारा हमराह स्टाफ स.उ.नि अजय लाकड़ा, प्र.आर थॉमस तिर्की, विनोद भगत, आर. दिनेश्वर यादव, नितिन पाण्डेय, सैनिक बसंत नायक, विकात किस्पोट्टा, सहित थाने के सामने मेन रोड में मुखबिर द्वारा बताए अनुसार उक्त ट्रकों की चेकिंग के दौरान ट्रक क्र० MH-30-BD- 0293 को लवाकेरा रोड की ओर से आते हुए देखकर उक्त ट्रक को रोका गया तो उक्त ट्रक में 3 व्यक्ति सवार थे |
जिनका नाम व पता पूछने
पर उक्त ट्रक चालक ने अपना नाम मुकेश चित्रव आ० वामन राव चित्रव, उम्र- करीब 38
वर्ष निवासी मुर्री थाना जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) वही दूसरा व्यक्ति अपना नाम
दीपक टेकाम आ० महेश टेकाम, उम्र- करीब 26 वर्ष, निवासी कटंगी थाना रामनगर जिला
गोंदिया (महाराष्ट्र) वह तीसरा व्यक्ति निखिल दुबे आ० गिरीश दुबे, उम्र- करीब 30
वर्ष, निवासी मुर्री थाना जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) के निवासी होना बताएं तब उक्त
ट्रक की तलाशी लिए जाने पर उक्त ट्रक के डाला में लोड सीमेंट की बोरियों के नीचे
16 बोरियों में जुमला 422 किलो ग्राम नशीला मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत करीब 42
लाख ₹20 हजार
रूपये आंकी गई हैं मिलने पर उक्त परिवहन में प्रयुक्त आयशर वाहन ट्रक क्र० MH-30-BD- 0293 कीमत करीब ₹08 लाख सहित उक्त अवैध गांजा को
छुपाने में प्रयुक्त सीमेंट की 150 बोरी जिसकी कीमत करीब ₹34,800 रूपये को मौके पर
ही जप्त कर उक्त तीनों आरोपियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उक्त गांजे के संबंध
में पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने बताया की उक्त मादक पदार्थ गांजा को संबलपुर, उड़ीसा
से लोड कर खुजराहो म.प्र. लेकर जाना बताये तब उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध
क्रमांक 36/21 धारा 20(B) NDPS Act
के
तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बी.एन.शर्मा, स.उ.नि
अजय लकड़ा, प्र.आर किशोर कुजूर, आर. राजेंद्र रात्रे, दीपक बंजारे, थॉमस तिर्की, विनोद भगत, दिनेश्वर यादव, नितिन पाण्डेय , सैनिक बसंत नायक, विक्रांत केशपोटटा की बड़ी सराहनीय
भूमिका रही।
- यीशै दास की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment