M.P.पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही...52 नग कमर्शियल गैस सिलेंडर जप्त
मध्यप्रदेश के बिजुरी थाना क्षेत्र का मामला जहां दिनांक 22/01/2021 को खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जप्ती कार्यवाही करने के पाश्चात उक्त संबंध में दिनांक 03/02/2021 को खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया | के पश्चात उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा आई.पी.सी. एक्ट 3/7 गैस सिलेंडर नियम सन 2000 'क '44 'ग' द्वितीय पेट्रोलियम गैस नियम 7 'ग' दर्ज कर श्री साईं कैटरीन सर्विस कपिलधारा ( J.M.S) में छापामारी कार्यवाही के तहत 52 नग कमर्शियल गैस सिलेंडर अवैध रूप से भण्डारण कर रखना पाए जाने से उक्त आरोपीगण हिमांशु साहनी,जितन प्रजापति,राकेश पाण्डेय के विरुद्ध अपराध कायम कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है | इस प्रकार की गई कार्यवाही से अन्य अवैध कारोबारियों में बड़ा हडकंप मचा हुआ है |
- विरेन्द्र कुमार गुप्ता हसदेव क्षेत्र रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment