एक नाबालिग छात्रा से 9 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार...2
गिरफ्तार,7 फरार
पत्थलगांव थाना क्षेत्र का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग
छात्रा से 9 लोगों ने बलात्कार कर उक्त घटना को अंजाम देकर 7 आरोपी हुए फरार 2 को
पुलिस ने किया गिरफ्तार | जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के छिनबहरी
जंगल में 9 युवकों द्वारा उक्त नाबालिग छात्रा के
साथ सामूहिक रूप से बलात्कार कर उक्त घटना को दिया अंजाम ,उक्त नाबालिग छात्रा जो अपने
क्लास मित्रों के साथ घूम रही थी, उक्त दौरान
उक्त आरोपियों ने उक्त छात्रा सहित उसके मित्र को घेर कर उन्हें डरा धमकाकर उक्त आरोपियों
ने एक के बाद एक उक्त नाबालिग छात्रा से सामूहिक बलात्कार कर उक्त शर्मनाक कृत्य कर उक्त
घटना को दिया अंजाम तथा उक्त आरोपियों के कब्जे से किसी तरह छुटकर उक्त पीड़िता नाबालिग
छात्रा ने पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी । के पश्चात् उक्त प्रकरण को गंभीरता
पूर्वक लेते हुए पुलिस ने उक्त 9 आरोपियों में से 2 आरोपियों
को गिरफ्तार कर लिया है, एवं
अन्य 7 आरोपी जो फरार हैं, उक्त आरोपियों की पुलिस द्वारा बड़ी
सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment