दोस्ती कर युवती को शादी का दिया झांसा...दुष्कर्म कर युवक हुआ फरार
राजधानी रायपुर के डीडीनगर थाना क्षेत्र का मामला जहां शादी
का झांसा देकर उक्त युवती से जबरदस्ती किया अनाचार उक्त मामले की रिपोर्ट उक्त पीड़िता
युवती द्वारा थाने में दर्ज करा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार डीडीनगर निवासी उक्त
पीड़िता युवती उम्र करीब 28 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए
बताई की कि 29 अक्टूबर 2019 से 16 दिसंबर 2020 के बीच पढ़ायी
के दौरान उक्त आरोपी आकाश सिंह ठाकुर से उसकी दोस्ती हो जाने पर उक्त आरोपी आकाश
सिंह ठाकुर ने उक्त पीड़िता युवती के घर आकर उसे शादी का झांसा देकर जबरन उक्त
युवती से शारीरिक संबंध स्थापित किया। उक्त घटना की शिकायत उक्त पीड़िता युवती द्वारा
2 फरवरी 2021 को थाने में दर्ज करायी गई है| के
पश्चात् उक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धारा 376 के तहत
बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।
0 comments:
Post a Comment