भाजपा नेता पर प्राणघातक हमला कर... आरोपी
हुए फरार,पुलिस कर रही तलाश
राजधानी रायपुर का फिर से एक
सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां भाजपा नेता संदीप जंघेल को 4 व्यक्तियों ने घेरकर उक्त संदीप जंघेल के पेट-पीठ और जांघ
पर तेजधार हथियार से कई बार घातक वार किये । तथा उक्त घटना को अंजाम देकर उक्त
आरोपी फरार हो गये वही तत्काल उक्त संदीप जंघेल को घायल दशा में उपचार हेतु
मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। उक्त घटना की खबर पाते ही भाजपा के जिला
अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मेकाहारा हॉस्पिटल पहुँच आये
| जानकारी के उक्त संदीप जंघेल जो गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नहरपारा में स्थित होटल
का संचालन भी करते है वहा आज सुबह होटल के सामने ठेला लगाने की बात को लेकर बाबू और
जंघेल के बीच बड़ा बवाल हो गया था | के पश्चात् उक्त आरोपी बाबू ने अपने दोस्तों से
मिलकर उक्त संदीप जंघेल पर कातिलाना हमला करा कर उक्त आरोपी व उसके दोस्त फरार हो
गये है | पुलिस द्वारा उक्त मामले की विवेचना
की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment