Your Ad Here!

नये थाना प्रभारी के आते ही अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप...2 आरोपी गिरफ्तार

नये थाना प्रभारी के आते ही अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप...2 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्रीमती मधुलिका सिंह द्वारा जिले में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने व उक्त दिशा में कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के परिपालन में एसडीओपी मनेंद्रगढ़ कर्ण कुमार उके के नेतृत्व में थाना प्रभारी झगराखांड के हमरा स्टाफ को ग्राम भ्रमण सिटी पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 2/2/2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम- पाराडोल निवासी रायसिंह जो झीमर नाला की ओर से नारायणपुर की तरफ से महुआ शराब बिक्री करने हेतु ला रहा है। उक्त सूचना पर हमरा स्टाफ एवं गवाहन के साथ उक्त झीमर नाला के करीब नाकाबंदी कर । उक्त रायसिंह आ० रामलाल जाति धनवार उम्र करीब 55 वर्ष को जरकिन में महुआ शराब लेकर बिक्री करने लाते समय उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया | तथा उक्त राय सिंह के कब्जे से प्लास्टिक के जरकिन में रखा 3.5लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब को बरामद कर उक्त महुआ शराब को जप्त कर उक्त आरोपी रायसिंह के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर प्रतिबंधक कार्यवाही भी की गई  | उक्त क्रम में सट्टा के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर लक्ष्मण केवट आ० स्व. चुननू राम केवट निवासी बड़ी दफाई लेदरी को सट्टा- पट्टी सहित पकड़ कर उक्त आरोपी के पास से सट्टा- पट्टी  व दांव पर लगायी गयी  रकम कुल 680 रुपये नगद जप्त कर उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।  उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील सिंह, प्र.आर संदीप बागीस, जेंडर तिर्की, ललित यादव, आर. संजय पाण्डेय ,गणेश सिंह, राजेश मिश्रा, नवीन कुमारअनिल जांगड़े, उमाशंकर, विनय तिवारी की सराहनीय भूमिका रही |

  • यीशै दास - जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 

 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment