Your Ad Here!

भूमि फटने से मचा हडकंप...मामला पहुंचा दिल्ली,कोयला मंत्री ने लिया एक्शन

भूमि फटने से मचा हडकंप...मामला पहुंचा दिल्ली,कोयला मंत्री ने लिया एक्शन

हम आपको बता दे की दिनांक 02/02/2021 को कोल्यांचल क्षेत्र चिरमिरी के हल्दीबाड़ी स्टेट बैंक के समीप भूमि फटने तथा मकानों में बड़ी दरारे आ जाने से उक्त क्षेत्र में बड़ा हडकंप मच गया था वही   उक्त क्षेत्र से आवागमन में प्रतिबन्ध भी लगा दिया गया था | तथा उक्त घटना के बाद लोगों में बड़ी अफरा-तफरी मच गई थी | उक्त घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मा० डॉ० रमन सिंह ने कोयला मंत्री नई दिल्ली से दूरभाष के माध्यम से चर्चा किया एवं मा० संतोष पाण्डेय सांसद राजनाँदगाँव द्वारा भी व्यक्तिगत रूप से मिलकर उक्त समस्या का समाधान एवं प्रभावितों को राहत पहुँचाने को लेकर मा० कोयला मंत्री जी से आग्रह कर उक्त घटना स्थल के फोटो ग्राफ्स सहित जानकारी पूर्व विधायक मा. दीपक पटेल ने प्रेषित किए ।

 के पश्चात् उक्त  स्थल की वास्तु स्थिति  से अवगत होकर मा० कोयला मंत्री ने सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित कर उक्त सम्पूर्ण घटना की जानकारी मंगाया है ।


  • बिपिन  खुरसेल  ब्लॉक  रिपोर्टर  चिरमिरी  की रिपोर्ट 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment