पूर्व थाना प्रभारी चर्चा की प्रताड़ना से तंग आ पीड़ित पत्रकार की पत्नी ने...IG आर.पी.साय से शिकायत कर की निष्पक्ष कार्यवाही की मांग
कोरिया जिला के चर्चा थाना क्षेत्र का सनसनीखेज मामला जो इन दिनों बड़ा चर्चा में बना उबाल मार खौलता नजर आ रहा है उक्त मामले में उक्त पत्रकार की पीड़िता पत्नी द्वारा उक्त चर्चा थाना के पूर्व थाना प्रभारी पर कई आरोप लगाते हुए सरगुजा रेंज के IG आर.पी.साय से न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष कार्यवाही की मांग करते हुए उक्त मामले के संबंध में सत्य जानकारी देते हुए बताई की पूर्व थाना प्रभारी द्वारा मेरे पति पर कई बेबूनियाद आरोप लगाकर कई आपराधिक धाराओं के तहत मेरे पति को जेल भेजवा दिया गया है। उक्त पीड़ित पत्रकार की पीड़िता पत्नी ने पूर्व चर्चा थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति निर्दोष हैं टीआई साहब ने उन्हें जानबूझकर अपराधिक मामलों की विभिन्न धाराओं के तहत षड्यंत्र पूर्वक फंसाया है। कारण की मेरे पति चर्चा क्षेत्र में हो रहे लगातार आपराधिक कृत्य चोरियों पर खबर लगाते आ रहे थे। उक्त वजह से कहीं न कहीं पुलिस की छवि प्रभावित हो रही थी | वही पूर्व चर्चा थाना प्रभारी के कार्यकाल में उक्त क्षेत्र चर्चा में 9 चोरियों की घटना घटित हुई थी | लेकिन पुलिस एक ही चोरी का खुलासा कर पाई तथा समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार मेरे पति चर्चा पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करते आ रहे थे। जो पूर्व थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी को रास नहीं आई और उन्होंने मेरे पति के विरुद्ध षड्यंत्र रचते हुए उन्हें ही अपराधी बनाकर कई धाराओं के तहत जेल भेजवा दिया है। क्षेत्र में हुई चोरियों पर पुलिस लगाम तो नहीं लगा पाई और ना ही चोरों तक ठीक-ठाक से पहुंच पाई अपनी और पुलिस की छवि को बचाने हेतु उक्त सौरभ द्विवेदी ने मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए मेरे पति को अपराधिक मामलों में फंसाकर सलाखों के पीछे भेजवा दिया | मैं सरगुजा रेंज आई.जी. से न्याय की गुहार लगा रही हू। उक्त पूरे मामले पर कहीं न कहीं कोरिया जिला के पत्रकार भी इस द्वेष पूर्ण कार्यवाही की निंदा करते हुए नजर आ रहे हैं। पत्रकारों के बीच लगातार उक्त मामले को लेकर चर्चाएं हो रही है। कई बैठकों के दौर के पश्चात् रणनीति तैयार की जा रही है । जिसमें पत्रकार पर हुए अपराधिक मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। जिसके लिए उच्च अधिकारियों को आवेदन भी सौंपा जा रहा है। कारण की पूर्व चर्चा थाना प्रभारी ने उक्त पत्रकार पर खुद ही मामला दर्ज किया और खुद ही फरियादी रहे जिस पर पत्रकारों ने असंतोष जाहिर करते हुए कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह व सरगुजा रेंज आईजी श्री साय जी से मुलाकात कर उक्त पूरे मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग रखी गई थी। जिस पर सरगुजा रेंज आई.जी. श्री साय ने अपनी सहमति जताते हुए दूसरे जिले से उक्त मामले की जांच हेतु विभागीय अधिकारियों को नियुक्त करने की बात कहा है। अब देखना ये है की उक्त मामले की निष्पक्ष जाँच में उक्त सरगुजा रेंज के तेजतर्रार IG आर.पी.साय कितनी तेजी लाते है | तथा उक्त मामले की जांच में कौन सा नया मोड़ आता है । वही छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष राजेश राज गुप्ता ने कहा कि जल्द ही उक्त मामले के पूरे प्रकरण पर जांच की कार्यवाही शुरू नहीं की गई तो ? जल्द ही उग्र आंदोलन व प्रदर्शन की तैयारी की जाएगी | उक्त सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की ही होगी।
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment