युवती की लाश पेड़
पर लटके देखे जाने से...क्षेत्र में मचा हडकंप ,हत्या का संदेह जता, पुलिस कर रही
जाँच
रायगढ़ जिला के पूंजीपथरा थाना के सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां उक्त पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तराई माल में एक युवती की पेड़ में झूलती लाश देखे जाने पर उक्त क्षेत्र में बड़ा हडकंप मच गया चारों तरफ सनसनी फ़ैल गई | बताया
जा रहा है की उक्त युवती की उम्र करीब 15 -16
वर्ष की बताई जा रही है, अभी उक्त युवती की पहचान नही हो पाई है | जानकारी के अनुसार
प्रातः जब उक्त ग्राम के लोगों ने उक्त युवती की लाश को पेड़ पर झूलते हुए देखकर उक्त घटना की सुचना पुलिस को दी गई
तथा उक्त सुचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस उक्त युवती की शिनाख्त नहीं कर पाई है कारण की उक्त युवती की लाश
पेड़ के ऊपरी शाखा पर रस्सी से बंधी झूल
रही थी | उक्त वजह से हत्या का संदेह किया जा रहा है | पुलिस द्वारा उक्त घटना की विवेचना की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment