एक्शन मूड में आ IG साय ने अचानक दौरा कर...दिए सक्त निर्देश,पुलिस अमलो में मचा हलचल
अंबिकापुर सरगुजा रेंज के IG आर.पी. साय जो दिनांक 02/02/2021 को अचानक थाना पत्थलगांव और सीतापुर आ धमके । तथा इस प्रकार उक्त IG आर.पी. साय द्वारा पत्थलगांव थाना पहुंच कर उक्त थाने की व्यवस्था को देख समस्त रजिस्टरों का अवलोकन करने के पश्चात् बंदी गृह, सस्त्रागार , डायजेस्ट मिलान, ड्यूटी रजिस्टर को चेक करने के दौरान थाना प्रभारी सहित समस्त स्टॉफो की जमकर क्लास लेते हुए उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया की थाने में आने वाले किसी भी पीड़ित की समस्या का तत्काल प्रभाव से साकरात्मक तरीके से निदान करना पुलिस का सबसे बड़ा कर्तव्य है। साथ ही IG आर.पी. साय ने उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थों जैसे जुआ, सट्टा, शराब , गांजा के कारोबार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने को कहा। इसके अतिरिक्त पुलिस की छवि को बरक़रार रखने कड़क रुख अपनाते हुए उक्त IG आर.पी. साय ने साफ शब्दों में कहा कि अगर ऐसे अवैध मादक पदार्थों के कारोबार व बेवजह किसी आम नागरिक से अवैध वसूली कर उक्त नागरिक को परेशान किये जाने की सूचना मुझे मिली तो सीधे उक्त क्षेत्र के थाना प्रभारी व बीट प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। हम आपको बता दे की इस प्रकार उक्त IG आर.पी.साय के कड़क तेवर देख उक्त क्षेत्र के थाना स्टाफ सक्ते में आ गये है |
- यीशै दास -जिला ब्यू
रो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment