सड़क दुर्घटना में
2 युवक हुए घायल...पहुंचे अस्पताल,एक की हालत गंभीर
मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत चैनपुर रोड आईटीआई के सामने मनेन्द्रगढ़ से नागपुर की ओर मोटरसायकल पे सवार होकर जाते समय आज सड़क दुर्घटना में 2युवक बुरी तरह से घायल हो गये उक्त दोनों
युवक नागपुर के निवासी बताये जा रहे है | 1.बिट्टू आ० भोला ,2. अजय कुमार आ०
रामावतार तथा उक्त दोनों घायल युवकों को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र मनेन्द्रगढ़ में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात् उक्त दोनों युवक में
अजय कुमार की हालत काफी गंभीर होने की वजह से उक्त युवक को जिला अस्पताल बैकुंठपुर
रेफर कर दिया गया |
- अवधेश कुमार ब्लॉक
चीफ रिपोर्टर की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment