हर्ष कुमार पाण्डेय ने राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत ...किया S.E.C.L चिरमिरी क्षेत्र का नाम रोशन
चिरमिरी के फिटनेस प्लस के मेंबर हर्ष कुमार पाण्डेय पिता रामनिवास पाण्डेय ने रायपुर में आयोजित किये गये पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता दिनांक 31/01/2021 को 84 किलो वेट कैटेगिरी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक लाकर अपने जिम फिटनेस प्लस गोदरीपारा और चिरमिरी का नाम बड़ा रोशन किया | उक्त प्रतियोगिता में शुभम गौड़ आ० सिमाचल गौड़ और सायन राय आ० सुजीत कुमार राय ने भी भाग लेते हुए अपना अच्छा प्रदर्शन दिया फिटनेस प्लस के ओनर हमीर स्वाई कान्हा कुमार और ट्रेनर अशोक साहू के नेतृत्व में तथा समस्त मेंबर्स के सहयोग से उक्त सभी प्रतिभागियों ने अपना बहुत ही अच्छा प्रदर्शन देकर पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के बावजूद भी हर्ष कुमार पाण्डेय ने अपना सबसे शानदार प्रदर्शन दिया | जिससे प्रभावित हो चिरमिरी क्षेत्र के समस्त युवा वर्ग से भी यही उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसी तरह चिरमिरी का नाम आगे ले जा सके |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment