पहाड़ी कोरवा सहित 2 मासूम बच्चों की लाश जंगल में पाए जाने से...मचा हडकंप ,क्षेत्र में फैली सनसनी
कोरबा के सुदूर वनांचल लेमरू थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई | उक्त घटना की जानकारी पाते ही उक्त सिटी के सीएसपी योगेश साहू पुलिस दल सहित उक्त ग्राम लेमरू पहुंच कर उक्त घटना के संबंध में छानबीन करना शुरू कर दिए उक्त घटना दिनांक 29/01/2021 जनवरी की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम लेमरू के ग्राम पंचायत देवपहरी निवासी धरमु पहाड़ी कोरवा उम्र करीब 45 वर्ष व उसके दो बच्चे उक्त घटना दिनांक से लापता थे। उक्त तीनों की खोजबीन की जा रही थी। उक्त धरमु पहाड़ी कोरवा व उसके दोनों बच्चों की लाश जंगल में पाई गई है | पुलिस के अनुसार उक्त धरमु पहाड़ी कोरवा का कुछ लोगों से रंजिश होने के कारण उक्त हत्या की शंका पर कुछ संदेहियो को हवालात में लेकर उक्त हत्या के विषय में पूछताछ की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment