Your Ad Here!

पूर्व संसदीय सचिव कर रही ताबडतोड़ जन संपर्क... विपक्षीय होते जा रहे प्ररास्त

पूर्व संसदीय सचिव कर रही ताबडतोड़ जन संपर्क... विपक्षीय होते जा रहे प्ररास्त

इन दिनों छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव श्रीमति चम्पादेवी पावले जो बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए सोमवार से ही जिले के अंतिम छोर में बसी भरतपुर तहसील मुख्यालय अन्तर्गत अलग -अलग क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर रही हैं | वही सोमवार को बरेल,फुलझर,रामगढ,कुंवारपुर क्षेत्र में जनसम्पर्क कर उन्होंने प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं का बड़े जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करते  हुए उक्त केन्द्र सरकार के योजनाओं का लाभ दिलाने भरषक प्रयास की गयी ,तो वहीं बीते दिवस मंगलवार को कोटाडोल,घघरा,बडगांवकला क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करते देखी गयी तथा बसंतपंचमी के उक्त अवसर पर पावले जी ने ग्राम घघरा में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण छत्तीसगढवासियों के खुशहाली की बड़ी कामना की एवं ,रात्रि में जनकपुर में विश्राम कर पुनःबुधवार को जनकपुर क्षेत्र के लरकोडा,देवगढ,मेहदौली,बडवाही,माडी सरई,हरचोका में स्थानीय लोगों से कुशलक्षेम लेते हुए भेंट की उक्त दौरान क्षेत्रवासियों ने अपनी-अपनी समस्यांए भी पूर्व संसदीय सचिव पावले जी के समक्ष रख कर अवगत कराया | जिस पर तत्काल पावले जी ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर उक्त क्षेत्रवासियों की समस्याओ का निराकरण करने हेतु उन्हें  निर्देशित किया । साथ ही उक्त क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं की वृहद जानकारी प्रदान कर उक्त योजनाओं से जुडकर लाभ लेने हेतु उन्हें प्रेरित की | इस प्रकार पावले जी के ताबडतोड़ जनसंपर्क की खबर चलते ही विपक्षीय दल अभी से प्ररास्त होते नजर आ रहे है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment