Your Ad Here!

युवक की कई टुकडों में बिखरी पड़ी लाश...क्षेत्र में मचा हडकंप फैली सनसनी

युवक की कई टुकडों में बिखरी पड़ी लाश...क्षेत्र में मचा हडकंप फैली सनसनी

धमतरी जिला का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है | जहां दिनांक 18/02/2021  दिन गुरुवार को प्रातः एक युवक का टुकड़ों में लाश पड़े देखे जाने से उक्त क्षेत्र में बड़ा हडकम्प मच गया वही चारों ओर सनसनी फ़ैल गयी | कारण की उक्त युवक के शव का टुकड़ा जो 100 मीटर की दूरी में बिखरा पड़ा था । उक्त घटना की सूचना ग्रामवासियों द्वारा दिए जाने पर वन अमले और पुलिस महकमे दोनों ही उक्त घटनास्थल पहुंच कर उक्त युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु  भेज दिया गया | फ़िलहाल अभी उक्त युवक का नाम ही सामने आ सका है। यह आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक की हत्या की गई है | या फिर हाथियो के हमले से उक्त युवक की  मौत हुई होगी है। उक्त प्रकरण जो रूद्री थाना क्षेत्र का है। उक्त प्रकरण के संबंध में मिली  जानकारी के अनुसार, रूद्री थाना क्षेत्र के ग्राम खिड़की टोला में दिनांक 18/02/2021  दिन गुरुवार को प्रातः करीब 10.30 बजे उक्त ग्रामवासियों द्वारा पुलिस अमलों और वन विभाग की टीम को जंगल के समीप उक्त युवक के शव के पड़े होने की सूचना दी गयी थी। उक्त सुचना पाते ही जब पुलिस और वन विभाग की टीम उक्त घटनास्थल पर पहुंची तो उक्त शव के बिखरे पड़े टुकड़ों को एकत्र कराया गया । वहीं शराब की बोतले और बाइक भी पड़ी मिली | तथा उक्त मृत युवक की पहचान संजू मंडावी उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में की गयी है। फ़िलहाल अभी तक उक्त घटना की वजह तथा उक्त मृतक युवक का पता नही चल पाया है। उक्त घटना के विषय में ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों आसपास के क्षेत्रों में हाथियों ने डेरा डाल रखा है। ऐसे में उक्त ग्रामवासियों द्वारा यह आशंका भी जताई जा रही है कि हाथियो ने हमला कर उक्त युवक के शव को टुकड़े-टुकड़े कर उक्त युवक को मार डाला होगा । लेकिन पुलिस को उक्त मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। कारण की उक्त युवक के शव के करीब मिली शराब की बोतले और बाइक उक्त मामले को बड़ा पेचीदा कर दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात् ही उक्त मामले का खुलासा किया जा सकेगा |

 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment