बांस के डंडे एवं सेविंग ब्लेड से प्राणघातक...हमला करने वाला अपचारिक बालक हुआ गिरफ्तार
थाना पटना क्षेत्र का मामला सामने आया है | जहां उक्त थाना
पटना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढार महल पारा निवासी द्वारा अपने परिजनों सहित थाना
पटना में उपस्थित होकर बुढार निवासी विधि विवादित नाबालिक के ऊपर यह आरोप लगाया है
की 12 /2 /2021 की शाम करीब 6:00 बजे उक्त विधि विवादित नाबालिक के द्वारा उसे मोबाइल खरीदने हेतु
स्कूल के पास बुला कर उसे स्कूल के छत के ऊपर ले जाकर बांस की लकड़ी( डंडा) से
उक्त विधि विवादित नाबालिग द्वारा सिर एवं गर्दन में सेविंग ब्लेड से हमला कर उसे गंभीर
रूप से घायल कर दिया | इस प्रकार अपने साथ हुए उक्त घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा
अपने परिजनों को दी गई | तब उक्त पीड़ित के परिजनों द्वारा उक्त पीड़ित को जिला
चिकित्सालय में उपचार हेतु ले जाया गया | वही रात करीब 10:00 बजे उक्त पीड़ित द्वारा थाना पटना में उपस्थित होकर उक्त विधि
विवादित नाबालिग के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया | उक्त रिपोर्ट पर थाना पटना द्वारा
उक्त विधि विवादित उक्त अपचारिक बालक के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि कायम कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लिया गया था | उक्त
दौरान विधि विवादित नाबालिग जो ग्राम बुढार का निवासी है | के विरुद्ध सदर का अपराध घटित
करना एवं घटना में इस्तेमाल वस्तुओं को जब्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर विधि
विवादित होने की वजह से उक्त अपचारिक बालक को मुचलका जमानत पर छोड़ कर उसके
परिजनों को सुपुर्द करने के पश्चात् साक्ष्य एकत्रित कर उक्त चालान को किशोर न्यायालय
बोर्ड में पेश किया गया तथा उक्त प्रकरण में डॉक्टर से मूहलायजा उपरांत पुष्टि
होने पर धारा 324 भी जोड़ी जा सकती है । उक्त
संपूर्ण कार्यवाही में थाना पटना प्रभारी सौरभ द्विवेदी, सहायक उप
निरीक्षक ओम प्रकाश दुबे, आर. अंबुज सिंह की बड़ी सराहनीय
भूमिका रही |
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment