Your Ad Here!

24 घंटे के अंदर टुल्लू पंप खरीददार सहित 2 आरोपी हुए गिरफ्तार... खड्गवां पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

24 घंटे के अंदर टुल्लू पंप खरीददार सहित 2 आरोपी हुए गिरफ्तार... खड्गवां पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

खड्गवां थाना क्षेत्र में चोरी का मामला फिर सामने आया है | जहां लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले उक्त शातिर चोरों को आखिर खड्गवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है | उक्त मामला इस प्रकार है की प्रार्थी नरेश जयसवाल पिता राम कुमार जायसवाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी नागपुर थाना पौड़ी जो दिनांक 17/02/2021 को लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 10/01/2021 की दरमियानी रात किसी अज्ञात चोर के द्वारा गैस गोदाम खड्गवां के सामने लगे बोर में लगा समरसिबल पंप कीमत 8100 रुपये को चोरी कर ले गया है एवं प्रार्थी ओमकार पाण्डेय निवासी बरदर जो दिनांक 12/02/2021 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की  उसके घर के बाड़ी में लगा टुल्लू पंप टेक्नो कंपनी का जिसकी कीमत 4000 रुपये है उक्त पंप को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया के पश्चात उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 49/21 धारा 379 ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त दोनों अपराधों के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु उक्त प्रकरण को विवेचना में लिया गया एवं उक्त विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी. पी. सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा उक्त अज्ञात चोरों को पकड़ने हेतु पुलिस की एक विशेष टीम तैयार कर उक्त टीम के द्वारा तत्काल पतासाजी की जा रही थी | उक्त दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त संदेही संजय बसोर आ० रन साय बसोर निवासी सलका को पकड़कर बड़ी सख्ती से पूछताछ किए जाने पर उसने अपने साथी बंटू आ० भीम बसोर निवासी सलका थाना बैकुंठपुर सहित मिलकर चोरी करना स्वीकार किया एवं उक्त चोरी किए गए समर सिबल पंप को अखराडांड निवासी आरोपी रामप्रताप कुर्रे के पास बेचना बताते हुए उसके घर से उक्त पंप को बरामद कराया तथा उक्त दौरान यह भी बताया कि पूर्व में दिनांक 12/02/2021 की रात्रि में अपने साथी बंटू के साथ मिलकर ओंकार पाण्डेय निवासी बरदर के बॉडी में लगा तुल्लू पंप टेक्नो कंपनी को भी चोरी किए हैं बताये तब पुलिस टीम द्वारा उक्त पंप को उक्त आरोपी संजय बसोर के घर के पीछे से बरामद किया गया | उक्त दोनों अपराध में उक्त आरोपीगणों को 24 घंटे के अन्दर  दिनांक 17/02/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड्गवां विजय सिंह, प्र. आर. शैलेंद्र रजक ,आर. इलियास कुजूर ,संदीप सिंह की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |


  • यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment