तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो तालाब में लगाई छलांग...चालक की दर्दनाक मौत,पुलिस कर रही जाँच
कवर्धा जिला के पांडातराई थाना क्षेत्र अंतर्गत रूसे गांव के समीप एक अंधे मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे स्थित तालाब में कूद जाने से बड़ी दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है की उक्त कार का चालक जो नियंत्रण खो चूका था। तथा उक्त कार के चालक की लापरवाही की वजह से उक्त कार का गेट नही खुल पाने के कारण उक्त चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भगतपुर निवासी राजू चंद्रवंशी जो अपनी कार पर सवार होकर कवर्धा गया था। तथा कवर्धा से लौटते समय वह पांडातराई के रूसे गांव के समीप पहुंचा ही था। की उक्त कार की रफ्तार काफी तेज होने की वजह से उक्त सड़क पर अचानक आए अंधे मोड़ के पहले ही अनियंत्रित होकर उक्त कार सीधे तालाब में कूद गई। तथा उक्त दुर्घटना में कार चालक उक्त राजू चंद्रवंशी की मौत हो गई। उक्त घटना के पश्चात् पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में जांच की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment