Your Ad Here!

पानी पीने को तरस रहे सेमरा ग्रामवासी...ख़राब पड़े हैण्डपंप ध्यान नही दे रहे जनप्रतिनिधि

पानी पीने को तरस रहे सेमरा ग्रामवासी...ख़राब पड़े हैण्डपंप ध्यान नही दे रहे जनप्रतिनिधि  

हम आपको बता दें कि ग्राम सेमरा के वार्ड क्रमांक 4 हरिजन पारा में विगत 3 - 4 माह से हेड पंप खराब पड़ा हुआ है जबकि यह 200 - 300 आबादी वाला क्षेत्र है | तथा इस क्षेत्र के लोगों को इस समय पेयजल हेतु बड़ी दिक्कते हो रही है | उक्त जानकारी होने के बावजूद भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराया जा रहा है | उक्त ग्राम के निवासी कृष्णा कुर्रे के द्वारा उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि उक्त ख़राब पड़े हैण्डपंप की सुधार करने कारीगर आए थे | लेकिन उक्त खराब पडे हेडपंप की सुधार नहीं कर पाये | उक्त वजह से  उक्त वार्ड में निवासरत लोगों को अपने दैनिक कार्य हेतु 1 किलोमीटर पैदल चलकर पानी लेने जाना पड़ता है | वही उक्त ग्राम के रामप्यारे ने भी जानकारी देकर बताया की उक्त खराब पड़े हैंडपंप की सुधार कार्य कराए जाने जनप्रतिनिधियों एवं जिम्मेदारो को सुचना दी चुकी है | इसके बावजूद भी किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान उक्त ओर नहीं जाता और न ही अभी तक उक्त खराब पड़े हेड पंप की सुधार कराने कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है | उक्त वजह से ग्रामवासियों ने उक्त ख़राब पड़े हैण्डपंप के  सुधार कराये जाने न्यूज़ के माध्यम से उक्त जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराने की अपील किया है | ताकि उक्त हेडपंप की जल्द -से -जल्द मरम्मत कराया जाए जिससे उक्त ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल बड़े आसानी से प्राप्त हो सके |

 

  • यीशै -दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment