Your Ad Here!

कन्वर्टर शॉप में गर्म मैटल के पानी के संपर्क में आ जाने से...हुआ बड़ा धमाका


 कन्वर्टर शॉप में गर्म मैटल के पानी के संपर्क में आ जाने से...हुआ बड़ा धमाका

भिलाई नगर के इस्पात सयंत्र के कन्वर्टर शॉप में आज जोरदार बड़ा धमाका हो गया। उक्त धमाका जो गर्म मैटल के पानी के संपर्क में आ जाने से उक्त धमाका हो गया । लेकिन उक्त धमाके से कोई हताहत व जनहानि नही हुई है जानकारी के अनुसार उक्त घटना आज प्रातः तडके 4 बजे की बताई जा रही है। उक्त धमाका कन्वर्टर शॉप में गर्म मैटल के पानी के संपर्क में आ जाने से ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फर्नेस वन में कन्वर्टर चार्ज करने के दौरान उक्त बड़ा धमाका हो गया । तथा उक्त घटनास्थल पर कर्मचारियों ने उक्त शॉप को छोड़कर वहा से फ़ौरन भाग निकले। उक्त वजह से कर्मचारियों की जान बाल-बाल बच गई | नही तो उक्त बड़ी घटना हो सकती थी |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment