नशा विरोधी अभियान के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब सहित 3 आरोपी हुए गिरफ्तार...खड्गवां पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
कोरिया जिला के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के द्वारा इन दिनों लगातार चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत थाना खडगव़ा पुलिस को अवैध शराब तस्करों को पकड़ने में एक और कामयाबी मिली है | उक्त मामला इस प्रकार है की दिनांक 23/2/2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पेंड्री निवासी कृपा सिंह आ० झुननु लाल गोड जो अपने साथी देवेंद्र लाल बरगाह आ० मोहनलाल निवासी पेंड्री सहित एक बाइक में अंग्रेजी व्हिस्की शराब 2 पेटी को उक्त बाइक में रखकर उक्त अंग्रेजी शराब का परिवहन करने ग्राम देवाडांड कटकोना की ओर जा रहा है कि उक्त प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खडगव़ा विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर हमराह स्टाफ एवं गवाहों सहित उक्त अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध छापामारी कार्यवाही हेतु जैसे ही ग्राम पेंड्री चौक के समीप पहुंचने वाले थे ,कि उक्त दोनों आरोपियों को भनक लगते ही वे पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगे | उक्त दौरान घेराबंदी कर उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ कर उक्त आरोपियों के कब्जे से 280ml वाले 96 पाव अंग्रेजी शराब कुल 17 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 12,480 रुपये आंकी गई है को जप्त किया गया । एवं पूछताछ करने पर उक्त अवैध शराब को मनराज सिंह निवासी ग्राम जलके थाना पसान से खरीदकर लाना बताए | तब उक्त आरोपी मनराज सिंह को पकड़कर पूछताछ किये जाने पर उक्त अवैध शराब को धनपुर जंगल में छुपा कर रखना बताया | के पश्चात् उक्त अवैध अंग्रेजी गोवा शराब 640 मिलीग्राम वाले कुल 8 लीटर को धनपुर के जंगल से बरामद किया गया। तथा इस प्रकार उक्त तीनों आरोपियों के पास से 920 मिलीग्राम कुल 25 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत करीब 18,720 रुपये आंकी गई है | साथ ही आरोपी कृपा सिंह के द्वारा उक्त अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त बाइक मॉडल होंडा शाइन CG-16-CM-1817 जिसकी कीमत 30,000 रुपये को भी जप्त कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अ. क्र. 59/ 21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 24/2/21 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में खड्गवां थाना प्रभारी विजय सिंह, प्र. आर. वीरेंद्र सिंह, आर. इलियास कुजुर, बृजेश काशी , उमेश मिज, सैनिक प्रमोद साहू की बड़ी सराहनीय भूमिका रही | हम आपको बता दे खड्गवां पुलिस द्वारा बड़े ही तारीफे काबिल कार्यवाही की गई लेकिन उक्त अंग्रेजी शराब किस प्रांत का था नही बताये जाने की वजह से खड्गवां पुलिस पर कई जनप्रतिनिधि व लोगों द्वारा निशाना साध अनेक सवाल भी उठाये जा रहे है |
- यीशै दास - जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment