Your Ad Here!

जनपद सदस्य ने फांसी लगा आत्महत्या कर जीवनलीला किया समाप्त...क्षेत्र में फैली सनसनी,पुलिस कर रही जाँच

जनपद सदस्य ने फांसी लगा आत्महत्या कर जीवनलीला किया समाप्त...क्षेत्र में फैली सनसनी,पुलिस कर रही जाँ

कोंडागांव का सनसनीखेज मामला जहा जनपद सदस्य दासुराम सोढ़ी ने फांसी लगा आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया उक्त जनपद सदस्य दासुराम सोढ़ी जो 3 बार लगातार सरपंच रहा तथा वर्तमान में उक्त दासुराम सोढ़ी जनपद कृषि सभापति सदस्य भी थे। उक्त दासुराम सोढ़ी ने  दूध ग्राम घर के समीप सने फांसी लगाया है तथा, उक्त मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। उक्त घटना के पश्चात् उक्त क्षेत्र में मातम छा गया | लेकिन उक्त जनपद सदस्य दासुराम सोढ़ी ने आत्महत्या किस वजह से किया  अभी तक उसका खुलासा नही हो पाया है। पुलिस द्वारा उक्त मामले की विवेचना की जा रही है।



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment