आरएनए एक्ट्रेक्शन किट खरीदी में 200 करोड़ का घोटाला...शिकायत दर्ज,होगी कार्यवाही
राजधानी रायपुर में कोविड जांच हेतु किट खरीदी में किये गये बड़े घोटाले के संबंध में शिकायत की गई है। तथा उक्त कोविड जांच किट खरीदी में किये गये उक्त घोटाले की शिकायत राज्यपाल के स्वास्थ्य मंत्री से की गई है। उक्त की गई शिकायत के अनुसार 100 रुपए के किट हेतु 450 रुपये भुगतान कर शासन के राजस्व को चुना लगाया गया है। उक्त आरएनए एक्ट्रेक्शन किट खरीदी में लगभग 200 करोड़ रु के भ्रस्टाचार करने की आशंका जताई जा रही है।
0 comments:
Post a Comment