लायंस क्लब प्राइड द्वारा किया गया नारी सशक्तिकरण सम्मान
कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ लायंस क्लब प्राइड द्वारा आयोजित नारी सशक्तिकरण सम्मान के अवसर पर आसमान की बुलंदियों तक पहुचने हर चुनौती का सामना कर दिखाने वाली नारी आज अपने जीवन के हर क्षेत्र में अपना परचम
फहरा रही है, सबसे बड़ी बात यह है कि अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए देश के विकास में
अपना योगदान दे रही है.लायंस क्लब प्राइड द्वारा आयोजित नारी सशक्तिकरण सम्मान के
अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायंस क्लब प्राइड श्रीमती इंदिरा सेंगर ने अपने
उद्बोधन में कहा कि एक शिक्षित नारी एक पूरी पीढ़ी को शिक्षित करती है इसलिए
बालिकाओं को पढ़ाना चाहिए इस अवसर पर साहित्यिक योगदान के
लिए सम्मानित कवयित्री श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती ने कहा कि "अपने विचारों से, आत्मा से मजबूत बनना ही
सशक्तिकरण है, अपने परिवार में,अपनेआसपास सकारात्मक परिवर्तन
लाना ही सच्चा सशक्तिकरण है" इसी तारतम्य में नगर की प्रथम नागरिक नपाध्यक्ष
श्रीमती प्रभा पटेल ने कहा कि "एक बेटी दो परिवारों को जोड़ती है, अगर बेटी शिक्षित होगी तो वह
पूरी एक पीढ़ी को शिक्षित करेगी साथ ही परिवार को विषम परिस्थितियों में सहयोग देगी इसके बाद लायन कौशल अरोड़ा ने कहा "बेटी को पढ़ाना ही
बहुत नहीं है उसे इतना सक्षम बनाना चाहिए कि जीवन में विषम परिस्थितियों का सामना
कर सके शिक्षा से बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे वे विभिन्न परिस्थितियों
में मजबूती से खड़ी रहती हैं" इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य ऊषा सिंह
ने कहा कि "मंच पर बोलना अलग बात है मगर मैं ग्रामीण क्षेत्रों में स्त्रियों
को आत्मनिर्भर बनाने हेतु लगातार कार्य कर रही हूँ उन्हें न केवल दोना पत्तल,साबुन, वाशिंग पावडर आदि बनाने का
प्रशिक्षण दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं बल्कि उन्हें साईकिल, मोटर साइकिल आदि चलाना सिखाने
का प्रयास कर रही हूं" राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लायंस
क्लब प्राइड ने समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया
जिससे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डाक्टर सुरभि श्रीवास्तव और श्रीमती मनीषा द्विवेदी,महिलाओं को सशक्त बनाने और
राजनीतिक क्षेत्र के लिए श्रीमती ऊषा सिंह और श्रीमती गौरी केरकेट्टा, महिला एवं बाल विकास में अहम
भूमिका के लिए श्रीमती शिल्पा अग्रवाल, रक्तदान जैसे महादान के लिए
शिक्षिका कु.शारदा बरसैंया,ईमानदारी और लगनशीलता के लिए पटवारी पद पर कार्यरत श्रीमती
रंजीता लकड़ा,महिलाओं के अधिकारों के लड़ने वाली अधिवक्ता श्रीमती तरन्नुम
बानो,महिलाओं को शारीरक और मानसिक
रूप से सशक्त बनाने के लिए योग प्रशिक्षक श्रीमती बलवीर कौर,महिलाओं के अधिकारों के लिए
प्रत्यक्ष हस्तक्षेप करने और साहित्यिक योगदान के लिए कवयित्री श्रीमती अनामिका
चक्रवर्ती, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव व श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव, शिक्षा के लिए श्रीमती आनंदा
गुप्ता और आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्यरत ब्रम्हकुमारी माधुरी बहन और अनीता बहन
को सम्मानित किया गया . इस अवसर पर डॉक्टर सीपी करण,लायन रितेश जैन लायंस क्लब
प्राइड की अध्यक्ष श्रीमती सोमा आचार्य ,डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन श्रीमती
इंदिरा सेंगर,लायन कौशल अरोड़ा,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती
प्रभा पटेल,जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह,श्रीमती आनंद गुप्ता,डॉ सुरभि श्रीवास्तव श्रीमती
मनीषा द्विवेदी,श्रीमती अनामिका चक्रवर्ती,कोरिया साहित्य व कला मंच की
संयोजक श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव,श्रीमती ममता राणा,श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव,श्रीमती शिल्पा अग्रवाल,श्रीमती श्यामा बिसेन,श्रीमती उषा श्रीवास्तव,श्रीमती कनक सेंगर,राजेश गोयल,संजय सेंगर ,राजकुमार पांडे,एन एस बिसेन,जसपाल कालरा ,सतीश द्विवेदी,कोरिया साहित्य कला मंच के
अध्यक्ष रितेश श्रीवास्तव,अध्यक्ष ग्रीन वैली नरोत्तम शर्मा,मृत्युन्जय सोनी ,श्रीमती सोनिया कालरा,वर्षा गुप्ता, अरुणा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, पूनम सिंह, संगीता सिंह, पम्मी अरोरा, डा.मंजुकरण,संगीता शर्मा, मिली रैना, अंकिता पाण्डेय, शुभ्रा भट्टाचार्य व गणमान्य
नागरिक उपस्थित रहे |
- किशन शाह सहायक जिला बयोरो चीफ
0 comments:
Post a Comment