Your Ad Here!

अवैध शराब परिवहन करते आरोपी हुआ गिरफ्तार... 2880/ रू कीमत शराब सहित एक्टिवा कीमत 40,000/रूपये पुलिस ने किये जप्त

अवैध शराब परिवहन करते आरोपी हुआ गिरफ्तार... 2880/ रू कीमत शराब सहित एक्टिवा कीमत 40,000/रूपये पुलिस ने किये जप्त

भाटापारा के जोशीले पुलिस अधीक्षक आई.के. एलेसेला के द्वारा अवैध शराब जुआ, सट्टा के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना भाटापारा सिटी निरीक्षक विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु थाना स्टाप सहित मुखबीर को भी निर्देश दिये गये थे। उक्त दौरान मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि एक व्यक्ति नीले रंग की एक्टीवा क्र0 CG 22 J 4854 में शराब रखकर परिवहन करते हुए सिद्ध बाबा रोड रावण भाठा की ओर जा रहा है। उक्त सूचना पाते ही हमराह स्टाफ एवं गवाहो के समक्ष मौके पर उक्त एक्टिवा को घेरा बंदी कर छापामारी कार्यवाही के तहत उक्त । आरोपी राजा उर्फ योगेश साहू पिता प्रभुलाल साहू उम्र करीब 21 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड सुनील यदु के घर के पीछे भाटापारा के कब्जे से 32 पौव्वा देशी मशाला शराब प्रत्येक में 180 ML भरी कुल 5.760 बल्क लीटर जिसकी कीमत 2880/ रू सहित उक्त नीले रंग की एक्टीवा क्र0 CG 22 J 4854 जिसकी कीमत 40,000/रूपये कुल कीमत 42880/रूपये को जप्त कर । उक्त आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आब0 एक्ट का घटित करना पाये जाने से उक्त आरोपी राजा उर्फ योगेश साहू को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में उक्त आरोपी को जेल भेजवा दिया गया है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अंशुमन पाण्डेय , राम नारायण वर्मा, कुबेर वर्मा की सराहनीय भूमिका रही इस प्रकार की कार्यवाही से अन्य अवैध कारोबारियों में बड़ा हडकंप मचा हुआ है |

 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment