Your Ad Here!

बदचलन पति ने प्रेमिका सहित मिल...अपनी पत्नी की कर दी जमकर पिटाई,हुआ रिपोर्ट दर्ज पुलिस कर रही जाँच

बदचलन पति ने प्रेमिका सहित मिल...अपनी पत्नी की कर दी जमकर पिटाई,हुई  दर्ज  रिपोर्ट  पुलिस कर रही जाँच   

भिलाई  नगर का एक  विवादित मामला सामने आया है | उक्त मामले के संबंध में पुलिस ने जानकारी देकर बताया की रिसाली के मैत्रीकुंज निवासी शिकायतकर्ता विभा सिंह द्वारा अपने पति जयप्रकाश सिंह और ससुराल के अन्य सदस्यों के विरुद्ध दो दिवस पूर्व महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तथा उक्त शिकायतकर्ता विभा सिंह की शादी वर्ष 2005 में उक्त आरोपी जयप्रकाश सिंह से हुआ था | उक्त शिकायत में विभा सिंह ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए वह अपने पति जयप्रकाश सिंह पर किसी दूसरी तलाकशुदा महिला से अवैध तालुकात  रखने का आरोप भी लगाई थी । उक्त मामले में दोनों पक्षों के बीच पुलिस द्वारा काउंसलिंग भी कराई गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी उक्त दोनों के बीच समझौता न होने के कारण महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उक्त रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उक्त आरोपी पति जयप्रकाश सिंह ने अपनी प्रेमिका निशा सरोज के साथ मिलकर उक्त शिकायतकर्ता पत्नी विभा सिंह से मारपीट किया था । के पश्चात् उक्त  शिकायतकर्ता अपने घर जा रही थी। उक्त दौरान सेंट थामस स्कूल रूआबांधा के करीब उक्त आरोपी जयप्रकाश सिंह ने उसे रास्ते में रोक कर गाली-गलौज देना शुरू करते हुए अपनी पत्नी विभा सिंह से मारपीट करने लगा | जिसे देख रास्ते से गुजर रहे लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया | तब उक्त शिकायतकर्ता पत्नी विभा सिंह ने नेवई थाना पहुंचकर उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment