Your Ad Here!

जिले में तीन तलाक का मामला हुआ दर्ज... अब तक दर्ज हो चुके हैं जिले में 03 अन्य मामले...

जिले में तीन तलाक का मामला हुआ दर्ज... अब तक दर्ज हो चुके हैं जिले में 03 अन्य मामले... 

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में जिले का दूसरा और बैकुंठपुर का पहला तीन तलाक का मामला सिटी कोतवाली में दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता रेहाना कुरैशी निवासी डबरीपारा, बैकुंठपुर अपने मायके में अपने बच्चों के साथ रहती है। जहां पीड़िता ने सिटी कोतवाली बैकुंठपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे पति एजाज कुरैशी पिता गुलाम रसूल जो निवासी पेंड्रा के हैं। वह मेरे मायके में 17 जनवरी 2021 आकर मुझे तलाक देता हूं कहकर तीन बार तलाक,तलाक,तलाक बोलकर तलाक दे दिया है। वहीं पीड़िता के अनुसार उसका विवाह 16 जून 2003 को एजाज कुरैशी, पेंड्रा निवासी, मस्जिद मोहल्ला के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न की गई थी। पीड़िता और एजाज कुरैशी जो पति पत्नी के रूप में 10 से 12 वर्षों तक साथ में रहे हैं। हम दोनों के दंपत्ति से हमारे चार (04) संतान उत्पन्न हुआ, जहां पहला बच्चे का नाम साहिम जिसकी उम्र 16 वर्ष है, वही दूसरा अब्दुल रहमान जिसकी उम्र 12 वर्ष है। तीसरे का नाम मंतसा है जिसकी उम्र 10 वर्ष है वही सबसे छोटे और चौथे बच्चे का नाम नमीरा जिसकी आयु 7 वर्ष है। हम सभी साथ-साथ अच्छे से रह रहे थे मेरे पति एजाज कुरैशी मुझे वर्ष 2013 से प्रताड़ित करना चालू किए,उनके प्रताड़ना से तंग आकर मैं अपने मायके वालों को बताई तब मुझे मेरे मायके वाले बैकुंठपुर लेकर चले आए। जब उनकी प्रताड़ना ज्यादा हो गई तब मैं वर्ष 2018 में बैकुंठपुर थाने में उनके विरुद्ध 498 का रिपोर्ट लिखाई थी। जो न्यायालय में विचाराधीन भी है। तुम मुझे तलाक देती हो कि नहीं, और मुझे तुम से तलाक चाहिए। तब मैं बोली मैं तलाक नहीं दूंगी मेरे 4 बच्चे हैं मैं इन बच्चों का भरण पोषण कैसे कर पाऊंगी। मुझे अपने साथ ले चलो। मैं आपके साथ रहना चाहती हूं तब मेरे पति बोले कि अब दूसरी शादी जहां आरा नाम की लड़की से कर लिया हूं मैं तुमको अपने साथ नहीं ले जाऊंगा। और अगर तुम मुझे तलाक नहीं दोगी तो मैं तुम्हें तरसा तलाक देता हूं यह कहकर तीन बार तलाक बोलकर धमकी देते हुए बोले कि मैं तुझसे तलाक दे दिया हूं। और बोला कि मैं तीन तलाक कानून से नहीं डरता हूं। मेरा जो बिगाड़ना होगा बिगाड़ लेना बोल कर वहां से चले गए। पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध 4,5 मुस्लिम महिलाओं का विवाह के अधिनियम के संरक्षण अधिनियम 2019 का अपराध घटित होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। देरी ना करते हुए तुरंत पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment