Your Ad Here!

गैरेज की छत उखाड़ चोरी कर भागे...2चोर गिरफ्तार व 2 फरार,स्कोडा फोर व्हीलर सहित ,मोबिल आयल जब्त

गैरेज की छत उखाड़ चोरी कर भागे...2चोर गिरफ्तार व 2 फरार,स्कोडा फोर व्हीलर सहित ,मोबिल आयल जब्त  

कोरिया जिला के पटना थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है जहां चोरी की वारदात को अंजाम देकर भागे आरोपियों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने धर दबोचा उक्त मामला इस प्रकार है की प्रार्थी जावेद अंसारी आ. हिदायतुल्ला उम्र करीब 38 वर्ष निवासी पटना बाजार पारा ने थाना पटना में आकर मौखिक रूप से एफ.आई.आर दर्ज कराया कि आज दिनांक 16/1/2021 को रात करीब 1:30 बजे उसके गैरेज की छत का सीट उखाड़ कर कोई अज्ञात चोर गैरेज के अंदर घुसकर चोरी कर रहे थे | तभी आहट आने पर अपने भाई को बुलाकर दुकान का शटर खोलने पर चोर वहां से भागने लगे | तो ग्रामीण उक्त चोरों का पीछा किए तो एक फोर व्हीलर स्कोडा गाड़ी में बैठ कर उक्त चोर भागने लगे | तब पिंटू को फोन से बताया कि सभी लोग पीछा करने लगे पता नहीं चलने पर  घर जाकर देखा तो एक कार्टून में रखा 20 डिब्बा मोबिल आयल प्रत्येक डिब्बा 1 लीटर का मोटो प्रो कंपनी का चोरी कर करीब 42 सौ रुपए का मोबिल चोरी कर अज्ञात चोर ले गए। उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर उक्त प्रकरण को  विवेचना में लिया गया। उक्त दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि स्कोडा गाड़ी में भाग रहे चोरों का पीछा करने पर ग्राउंड डकाईपारा में दो चोर पकड़े गये है और गाड़ी खेत में घुस जाने से क्षतिग्रस्त हालत में वही पड़ी है | की तत्काल उक्त संदेहीयो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर वे जुर्म करना कबूल कर लिए, उक्त  मेमोरेंडम कथन में आरोपी सुनील केस्पोट्टा ने चोरी किया हुआ मोबिल आयल को कार्टून सहित जहां गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। वही पर झाड़ी में छुपाना बताया तथा आरोपी संजू जिस रात से दुकान का सीट तोड़कर दुकान के अंदर घुसे थे, उसे पास झाड़ी में गाड़ी से निकालकर छिपाना बताया जो मेमोरेंडम अनुसार बरामद कराने पर जब्ती पत्रक में जप्त की गई चोरी किया गया मोबिल आयल तथा उक्त चोरी में सीट हटाने हेतु उपयोग किया गया सब्बल साथ ही उक्त घटना में प्रयुक्त स्कोडा वाहन को क्षतिग्रस्त हालत में जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया के पश्चात् उक्त आरोपियों द्वारा मेमोरेंडम कथन में अपने साथी चौतारा और विशाल के साथ मिलकर उक्त दोनों चोरी किए हैं। चौतारा विशाल गाड़ी छोड़कर भाग गए हैं | बताएं तब उक्त आरोपियों को पूछताछ के पश्चात मामले में धारा सदर का अपराध घटित करना सदर सबूत पाए जाने पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त गिरफ़्तारी की सूचना मोबाइल फोन के जरिए उनके परिजनों को दिया गया | उक्त आरोपियों को पकड़ने में ग्रामीणों को हाथापाई करने से आई चोट का मुलायजा कराकर चेक लिस्ट भरा गया। उक्त मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं | उक्त सभी आरोपी निवासी बतौली जिला सरगुजा के बताए गए हैं |उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1120/ 2021 धारा 457, 380,34 के तहत अपराध दर्ज कर उक्त प्रकरण की विवेचना की जा रही है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना संदीप सिंह, एसआई ओम प्रकाश दुबे, एसआई, लवंग सिंह, प्र, आर राम कृपाल, आर, हाफिज कुरेशी, आर, अंबुज सिंह की सराहनीय भूमिका रही। इस प्रकार पुलिस द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही से उक्त इलाके में हडकंप मचा हुआ है |  

 

  • यीशै दास छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर

 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment