सुने घर का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले...4
आरोपी गिरफ्तार,2 फरार
कोरिया जिला के चिरमिरी थाना का एक मामला प्रकाश में आया है |
जहां उक्त प्रार्थी पंकज कुमार परउहा आ० प्रेमलाल परउहा निवासी छोटी बाजार चिरमिरी
जो दिनांक 8 /1/2021 को स्वयं का इलाज कराने अपने परिवार सहित जबलपुर( मध्य
प्रदेश) गया था। तथा प्रार्थी अपना इलाज कराके जब दिनांक 15/1/21 को वापस अपने घर आया तो देखा कि घर के दरवाजों में लगा ताला
टूटा हुआ था। और घर के अंदर जाकर देखा तो घर में रखा एक टीवी.32 इंच का, एक कंप्यूटर सेट इंटेक्स कंपनी का ,मिक्सर जार ,एक आयरन , 1 नग बायोमेट्रिक टेबल, एक नग एक जिओ
कंपनी का छोटा मोबाइल सेट, पीतल की
गुंडी बड़ा साइज का कुल 3 नग, थाली पीतल
का 8-10 नग, सोने का मंगलसूत्र 1 नग, चांदी का एक जोड़ी पायल, ट्राली बैग
,हॉट पाट, 1 नग साउंड बॉक्स, एवं नगदी रकम व अन्य घरेलू
सामान को भी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। तब प्रार्थी पंकज कुमार परउहा के
रिपोर्ट पर उक्त अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 457 , 380 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त अज्ञात चोरों की तत्काल
पतासाजी हेतु एक विशेष पुलिस की टीम गठित कर
लगाया गया था | उक्त दौरान संदेह के आधार
पर रोशन कुमार जोहले निवासी छोटी बाजार को पकड़कर पूछताछ किया गया तो उसने बताया
कि कान्हा उर्फ धर्मपाल सैनी, अभिषेक
समुद्रे डिगुल कानडुल, प्रेम
चौहान , राजकुमार के साथ मिलकर पंकज कुमार
निवासी छोटी बाजार के सुने ताला बंद घर से उक्त सामानों को चोरी करना कबूल कर लिया
तब उक्त रोशन कुमार के बताये अनुसार पतासाजी कर उक्त डिगुल कानडुल, प्रेम चौहान , राजकुमार
को भी गिरफ्त में लेकर पूछने पर वे भी चोरी करना बताएं तब उक्त चोरों से चोरी किया
गया 3 नग पीतल की बड़ी गुंडी वजन करीब 15 किलो 1 नग मिक्सी
जार, सहित 1 नग आयरन, तथा ताला
तोड़ने में उपयोग किया गया राड को जप्त किया गया। तथा बाकी सामान उक्त आरोपी कान्हा
एवं अभिषेक के पास होना बताए जो फरार हो गये हैं उक्त फरार आरोपियों की पुलिस द्वारा
बड़ी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। उक्त प्रकरण में आरोपी-1 रोशन कुमार जोहले पिता रोहित जोहले उम्र करीब 31 वर्ष निवासी कच्ची दफाई छोटी बाजार। आरोपी- 2 प्रेम चौहान पिता पुनी राम चौहान उम्र करीब 45 वर्ष निवासी टीना दफाई छोटी बाजार। आरोपी- 3 लिटी उर्फ राजकुमार पटेल पिता ईश्वर लाल पटेल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी टीना दफाई छोटी बाजार चिरमिरी। आरोपी- 4 डिगुल उर्फ दिलगीर कानडूल पिता अनिल कानडूल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश कर उक्त
आरोपियों को जेल भेजवा दिया गया है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी
चिरमिरी निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरक्षक सुनिल सिंह, स.उ.नि.जे.डी.
कुशवाहा, प्र.आर. रघुनंदन सिंह , एवं आर. भानू प्रताप सिंह, अभिषेक द्विवेदी, दिनेश उइके, की बड़ी
सराहनीय भूमिका रही |
- विपिन खुरसेल चिरमिरी ब्लॉक रिपोर्टर कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment