हत्यारे की गर्लफ्रेंड के साथ मॉडल युवक को घूमना पड़ा बड़ा महँगा...आक्रोश में आ हत्यारे ने चाकू से मार ,उतारा मौत के घाट
राजधानी रायपुर में इन दिनों अपराधों में बड़ा इजाफा होते जा रहा है ।
जहां एक बार फिर से खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हत्या का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि सन्यासीपारा में एक मॉडल युवक को चाकू से मारकर उक्त मॉडल युवक
को मौत के घाट उतार दिया गया है | उक्त मामले के संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी
के अनुसार उक्त मॉडल युवक का नाम एम. सांई है जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष की है। पुलिस ने यह भी बताया कि उक्त मॉडल युवक एम. सांई जो
उक्त हत्यारे की गर्लफ्रैंड के साथ घूम रहा था, उक्त बात को लेकर देर रात उक्त दोनों के बीच बड़ा विवाद हुआ था | तथा
उक्त दौरान उक्त हत्यारे ने चाकू से मारकर उक्त मॉडल युवक एम. सांई को मौत के घाट उतार
दिया तथा उक्त घटना की की खबर पाते ही मौके पर पुलिस टीम सहित FSL की टीमें पहुँचकर है उक्त मामले कि विवेचना की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment