Your Ad Here!

रक्षक के रूप में भक्षक बन एक आरक्षक ने बनाया नाबालिग युवती को हवस का शिकार...हुआ गिरफ्तार,किया पुलिस ओहदे को किया शर्मसार

रक्षक के रूप में भक्षक बन एक आरक्षक ने बनाया नाबालिग युवती को हवस का शिकार...हुआ गिरफ्तार,किया पुलिस ओहदे को किया शर्मसार

राजनांदगांव का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है | जहां रक्षक के रूप में भक्षक बन एक आरक्षक द्वारा नाबालिग युवती को बनाया अपनी हवस का शिकार | पुलिस ने उक्त आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त प्रकरण अंबागढ़ चौकी-चिल्हाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहगांव का है। उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त घटना की सूचना इस प्रकार मिली कि ग्राम मोहगांव में एक आरक्षक ने नाबालिग युवती के साथ अनाचार किया है। उक्त सुचना पाते ही कार्यवाही कर उक्त आरोपी आरक्षक रमेश बंजारे को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी रमेश बंजारे के विरुद्ध 363, 376, पॉस्को एक्ट के तहत 4,6 में मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है की उक्त आरोपी आरक्षक रमेश बंजारे ने उक्त नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ अंजान जगह पर ले जाकर उक्त नाबालिग युवती के साथ अनाचार करने के पश्चात् उक्त नाबालिग युवती को अपनी गाड़ी में बैठा कर कहीं और ले जा रहा था। तभी  उक्त दौरान ग्रामीणों की नजर उक्त आरोपी आरक्षक पर पड़ी | तो उक्त ग्रामीणों ने उक्त आरोपी आरक्षक से उक्त नाबालिग युवती को छुड़ाने के बाद उक्त आरोपी आरक्षक रमेश बंजारे की ग्रामीणों द्वारा जमकर पीटाई की गई तथा पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उक्त घटना की सूचना चिल्हाटी थाने में देकर उक्त आरक्षक रमेश बंजारे को पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त नाबालिग युवती ने बताया कि उक्त आरक्षक रमेश बंजारे  ने जबरदस्ती उसे अपने साथ ले गया था और अंजान जगह पर उससे अनाचार किया।

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment